सीधा सौदा- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
OIL INDIA पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि घरेलू क्रूड प्रोडक्शन पर सरकार ने विंडफॉल टैक्स खत्म कर दिया है। डीजल एक्सपोर्ट पर सिर्फ 50 पैसे/लीटर ड्यूटी लगेगी। वहीं पेट्रोल और ATF पर भी एक्सपोर्ट ड्यूटी नहीं लगेगी। इसलिए आज के बाजारा में OIL INDIA के शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है
सोने में जोरदार तेजी नजर आ रही है। मंदी की आशंकाओं के चलते पीली धातु में तेजी दिखाई दे रही है। कॉमेक्स पर भाव करीब 3% उछलकर 2038 डॉलर के पार पहुंच गया है। वहीं क्रूड में भी मजबूती कायम है। वहीं दूसरी तरफ सरकार ने घरेलू क्रूड प्रोडक्शन पर विंडफॉल टैक्स खत्म कर दिया है। पेट्रोल और ATF पर भी एक्सपोर्ट ड्यूटी नहीं लगेगी। अब सिर्फ डीजल एक्सपोर्ट पर लगेगी 50 पैसे प्रति लीटर की एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाई जायेगी। लिहाजा ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के स्टॉक्स पर फोकस रहेगा। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। जानते हैं आज किन स्टॉक्स को एक्सपर्ट्स ने टीम में शामिल किया है-
सरकार ने घरेलू क्रूड प्रोडक्शन पर विंडफॉल टैक्स खत्म किया। अब सिर्फ डीजल एक्सपोर्ट पर 50 पैसे/लीटर ड्यूटी लगेगी। पेट्रोल और ATF पर भी एक्सपोर्ट ड्यूटी नहीं लगेगी
2) OIL INDIA (Green)
सरकार ने घरेलू क्रूड प्रोडक्शन पर विंडफॉल टैक्स खत्म किया। अब सिर्फ डीजल एक्सपोर्ट पर 50 पैसे/लीटर ड्यूटी लगेगी। पेट्रोल और ATF पर भी एक्सपोर्ट ड्यूटी नहीं लगेगी
3) RAILTEL CORPORATION (Green)
बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (BSEDC) से कंपनी को 76 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर सर्विसेज इंकॉर्पोरेटेड (NICSI) से कंपनी को 39 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
4) NBCC (Green)
मिजोरम में बॉर्डर, सड़क बनाने का 448 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
5) FACT (Green)
FY23 में बिक्री 4,425 करोड़ रुपये से बढ़कर 6100 करोड़ रुपये हुई
6) DHAMPUR SUGAR MILLS (Green)
5 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया। कंपनी 1 रुपये का स्पेशल डिविडेंड देगी
7) SURYODAY SFB (Green)
लोन ग्रोथ 5,063 करोड़ रुपये से 21% बढ़कर 6,115 करोड़ रुपये हुई। डिस्बर्समेंट 980 करोड़ रुपये से 72% बढ़कर 1,688 करोड़ रुपये हुआ। कुल डिपॉजिट 3,850 करोड़ रुपये से 34% बढ़कर 5,165 करोड़ रुपये हुआ। CASA रेश्यो 20.2% से घटकर 17.1% हुआ
8) MARICO (Green)
Q4 बिजनेस वॉल्यूम में मिड-सिंगल डिजिट ग्रोथ देखने को मिली। पैराशूट कोकोनट ऑयल में हाई सिंगल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ रही। चौथी तिमाही में कोपरा की कीमतें स्थिर रहीं
9) VEDANTA (Green)
डिविडेंड जारी करने की एक्स-डेट कल है। एल्युमिनियम उत्पादन 572 kt से 0.3% बढ़कर 574 kt रहा। माइन मेटल उत्पादन 295 kt से 2% बढ़कर 301 kt रहा। वहीं पावर बिक्री 2,802 MU से 44% बढ़कर 4,026 MU रही
10) GHCL (Green)
डिविडेंड जारी करने की एक्स-डेट कल है। शेयर होल्डर्स को कंपनी के 1 शेयर पर GHCL Textiles का एक शेयर मिलेगा। एनएसई और बीएसई पर टेक्सटाइल बिजनेस की लिस्टिंग रेगुलेटरी अप्रूवल्स के बाद होगी
इस बैंक में रूसी बैंक ने VOSTRO ACCOUNT खोला है जिससे बैंक के पास काफी पैसा जमा होगा
2-YES BANK (Green)
इस बैंक में रूसी बैंक ने VOSTRO ACCOUNT खोला है जिससे बैंक के पास काफी पैसा जमा होगा
3-CARYSIL (Green)
कंपनी ने ब्रिटेन की TTFL का अधिग्रहण किया
4-GRASIM (Green)
कंपनी एक्सिस बैंक से 5000 करोड़ रुपये का कर्ज लेगी
5-IEX (Green)
मार्च में वॉल्यूम 12% बढ़कर 921.2 करोड़ यूनिट हुआ
6- BHARAT DYNAMICS (Red)
शेयर में जारी गिरावट आज भी जारी रहने की आशंका है
7-SOUTH INDIAN BANK (Red)
ग्रॉस एडवांसेज 61,816 करोड़ रुपये से 17% बढ़कर 72,107 करोड़ रुपये हुआ। कुल डिपॉजिट 89,142 करोड़ रुपये से 3% बढ़कर 91,652 करोड़ रुपये हुआ। CASA 29,601 करोड़ रुपये से 2% बढ़कर 30,215 करोड़ रुपये हुआ। CASA रेश्यो 33.21% से घटकर 32.97% हुआ
8-KARUR VYSYA BANK (Green)
31 मार्च तक लोन 13.22% बढ़कर 64,394 करोड़ रुपये हुआ
9-LEMON TREE (Green)
बंगलुरु के व्हाइटफील्ड में 88 रुम के होटल के लिए करार किया
10- M&M (Green)
मॉर्गन स्टैनली ने इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 310 रुपये तय किया है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )