HCL TECH का स्टॉक नतीजों के बाद 9% टूटा,, ब्रोकरेज फर्मों से जानें आज इसमें ट्रेडिंग करने के लिए रणनीति

HCL TECH पर जेफरीज ने होल्ड रेटिंग देकर इसका टारगेट 2060 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि ऊंचे मार्जिन के चलते नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं। रेवन्यू ग्रोथ तीसरी तिमाही में अनुमान से थोड़ा कम देखने को मिला है। उन्होंने इसका रेवेन्यू/EPS अनुमान 1-2% घटाया है। हालांकि TCV पर मैनेजमेंट कमेंट्री अच्छी रही है

अपडेटेड Jan 14, 2025 पर 10:07 AM
Story continues below Advertisement
HCL TECH पर नोमुरा ने खरीदारी की राय दी है। ब्रोकरेज फर्म ने कंपनी के शेयर का टारगेट 2000 रुपये तय किया है

BROKERAGES ON HCL TECH- एचसीएल टेक के तीसरी तिमाही के नतीजे अनुमान के आसपास रहे। HCL टेक का डॉलर रेवेन्यू 2.6% बढ़ा। कंपनी की कॉन्सटेंट करेंसी रेवेन्यू ग्रोथ 3.8% रही। वहीं CC रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस के UPPER BAND में कोई बदलाव नहीं हुआ। मार्जिन अनुमान से बेहतर रही और 90 bps बढ़कर 19.5% पर पहुंची। कंपनी ने Q3 में 12/शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। Q3 में 6 रुपये/शेयर के स्पेशल डिविडेंड का ऐलान भी किया है। Q3 में कुल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू 209 करोड़ डॉलर रही। Q3 में LTM एट्रिशन रेट 13.2% रहा। कंपनी पर ब्रोकरेज हाउसेज की मिली-जुली राय सामने आई है।

वहीं बाजार को कंपनी के नतीजे पसंद नहीं आये। आज सुबह 10.05 बजे स्टॉक करीब 9 परसेंट या 178.85 रुपये गिरकर 1810.55 रुपये पर कारोबार करता नजर आया।

BROKERAGES ON HCLTECH


NOMURA ON HCL TECH

कंपनी के नतीजों के बाद नोमुरा ने एचसीएल टेक पर खरीदारी की राय दी है। उन्होंने इसका टारगेट 2000 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q3 नतीजे मिलेजुले रहे हैं। कंपनी का रेवेन्यू अनुमान से कम रहा। FY25 में रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस का निचला बैंड बढ़ाया गया है। इसके साथ ही डील पाइपलाइन रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई है।

JEFFERIES ON HCL TECH

जेफरीज ने एचसीएल टेक पर होल्ड रेटिंग दी है। इसका टारगेट 2060 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि ऊंचे मार्जिन के चलते नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं। हालांकि तीसरी तिमाही में रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान से थोड़ा कम देखने को मिला है। TCV पर मैनेजमेंट कमेंट्री अच्छी रही है। उन्होंने इसका रेवेन्यू/EPS अनुमान 1-2% घटाया है। ब्रोकरेज के मुताबिक खराब CC रेवेन्यू ग्रोथ, महंगे वैल्युएशन के चलते उन्होंने शेयर पर साइडलाइन रवैया अपनाया है।

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

MS On HCL Tech

मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1970 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनके मुताबिक Q3 में सर्विस बिजनेस अनुमान के मुताबिक रहा। उम्मीद से कम रेवन्यू गाइडेंस मैनेजमेंट की पॉजिटिव कमेंट्री द्वारा ऑफसेट हुआ है। EBIT मार्जिन ने 19.2% के अनुमान से ज्यादा रही। सर्विस EBIT मार्जिन 17.5% रहा जबकि इसके 17.3% पर रहने का अनुमान था। वहीं इसका EBIT मार्जिन गाइडेंस 18-19% पर अपरिवर्तित रहा

CLSA On HCL Tech

सीएलएसए ने एचसीएल टेक पर होल्ड रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1882 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी ने FY25 के लिए अपने CC रेवन्यू ग्रोथ गाइडेंस में मामूली संशोधन के साथ तीसरी तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक दर्ज किये। मैनेजमेंट छोटे सौदों में डिमांड मोमेंटम में सुधार देख रहा है। FY25 में ऑर्गेनिक ग्रोथ गाइडेंस थोड़ा निराशाजनक रहा

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।