HPCL Share Price: हिंदुस्तान पेट्रोलियम के अच्छे नतीजों के बाद तीन ब्रोकरेज फर्मों से जानें स्टॉक को खरीदें या करें मुनाफावसूली

HPCL Share Price: एचपीसीएल पर जेफरीज ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 315 रुपये तय किया है। जेफरीज ने एचपीसीएल पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि मजबूत मार्केटिंग, रिफाइनिंग से EBITDA अनुमान से बेहतर 55% रहा। Q1FY26 में क्रूड में 15 डॉलर की गिरावट रही और Q1 इन्वेंट्री घट सकती है। रिफाइनिंग के मुनाफे में गिरावट देखने को मिली

अपडेटेड May 07, 2025 पर 9:16 AM
Story continues below Advertisement
HPCL Share Price: मैक्वायरी ने एचपीसीएल पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 410 रुपये तय किया है। कंपनी के Q4 नतीजे अनुमान से बेहतर रहे

HPCL Share Price: हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने मार्च 2025 को समाप्त तिमाही के लिए अच्छे वित्तीय नतीजों का ऐलान किया। कंपनी ने 18% की ग्रोथ के साथ 3,355 करोड़ का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 2,843 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने Q4FY25 में ऑपरेशन रेवेन्यू 1.18 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया। जिसमें सालाना आधार पर 2% की गिरावट नजर आई है। नतीजों के बाद तीन ब्रोकरेज फर्मों ने स्टॉक पर अपनी राय दी है। इसमें सिटी ने इस पर बाय रेटिंग दी है जबकि मैक्वायरी ने आउटपरफॉर्म और जेफरीज ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है।

BROKERAGES ON HPCL

JEFFERIES ON HPCL

जेफरीज ने एचपीसीएल पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि मजबूत मार्केटिंग, रिफाइनिंग से EBITDA अनुमान से बेहतर 55% रहा। Q1FY26 में क्रूड में 15 डॉलर की गिरावट रही और Q1 इन्वेंट्री घट सकती है। सरकार की ओर से FY25 में LPG घाटे की भरपाई नहीं की गई। रिफाइनिंग के मुनाफे में गिरावट देखने को मिली। लेकिन मार्केटिंग मार्जिन में तेजी रही। FY26/27 के लिए EBITDA ग्रोथ अनुमान 12/7% तक बढ़ाया है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 315 रुपये तय किया है।


Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

CITI ON HPCL

सिटी ने दिग्गज ऑयल एंड गैस कंपनी पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 460 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि BPCL & IOC की तरह Q4 में कंपनी का मजबूत प्रदर्शन देखने को मिला। चौथी तिमाही में कनपी का EBITDA फ्लैट रहा लेकिन अनुमान से बेहतर देखने को मिला। ग्रॉस रिफाइिंग मार्जिन बढ़ने से EBITDA को सपोर्ट मिला।

MACQUARIE ON HPCL

मैक्वायरी ने एचपीसीएल पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 410 रुपये तय किया है। कंपनी के Q4 नतीजे अनुमान से बेहतर रहे। कंपनी की ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन में बढ़ोतरी देखने को मिली। साालाना आधार पर EBITDA 21% रहा। बेहतर ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन और अन्य आय बढ़ने से कंपनी का EBITDA बढ़ा।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

 

Sunil Gupta

Sunil Gupta

First Published: May 07, 2025 9:16 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।