ICICI Prudential Life का तीसरी तिमाही में मुनाफा 43% बढ़ा। कंपनी की NII में भी 23.5% का उछाल देखने को मिला। लेकिन VNB मार्जिन से निराशा हुई। आंकड़ों के लिहाज से अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 43 प्रतिशत बढ़कर 326 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले साल की समान तिमाही में मुनाफा 227.47 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की नेट प्रीमियम इनकम सालाना आधार पर 24 प्रतिशत बढ़कर 12,261.37 करोड़ रुपये रही। जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में 9,929 करोड़ रुपये रही थी। बीमा कंपनी का सॉल्वेंसी रेश्यो 211.8 प्रतिशत रहा, जो एक साल पहले 196.5 प्रतिशथ था। नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेज से स्टॉक पर मिली-जुली राय दी है।
बाजार को कंपनी के नतीजे पसंद नहीं आये। बाजार खुलने के बाद सुबह 9.21 बजे के करीब स्टॉक 7.69 प्रतिशत या 48.90 रुपये गिर कर 587 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
HSBC ON ICICI Prudential Life
एचएसबीसी ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ पर खरीदारी की राय दी है। हालांकि उन्होंने इसका टारगेट घटा दिया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक का टारगेट 825 रुपये से घटाकर 780 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि 3Q में सालाना आधार पर APE में 28% की ग्रोथ देखने को मिली। VNB में 19% ग्रोथ रही।
MORGAN STANLEY ON ICICI Prudential Life
मॉर्गन स्टैनली ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ पर इक्वल-वेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 695 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि 3Q में VNB अनुमान से कम रहा। इसका APE ग्रोथ मजबूत नजर आया। ब्रोकरेज ने F25-27 के लिए VNB अनुमान 2% घटाया है। स्टॉक इस समय 15 के मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है।
MACQUARIE ON ICICI Prudential Life
मैक्वायरी ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसका टारगेट 725 रुपये तय किया है। उनके मुताबिक 3QFY25 VNB ग्रोथ से फिर निराशा हुई है। FY25 में VNB में गिरावट का खतरा बना हुआ है। हायर ULIP की वजह से सेविंग्स कम हुई है और बढ़ी हुई लागत से मार्जिन पर असर पड़ा है। IPRU पर रेगुलेटरी ओवरहैंग से अपेक्षाकृत कम असर हुआ लेकिन कमजोर VNB ग्रोथ और कैप्टिव चैनल के मुद्दे चिंता का कारण बने हुए हैं।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)