ITC Share Price: कंपनी का मुनाफा 4 गुना बढ़ा, गोल्डमैन सैक्स और एचएसबीसी ने खरीदारी की रेटिंग के साथ बढ़ाया टारगेट

ITC Share Price: एचएसबीसी ने आईटीसी पर बुलिश नजरिया अपनाते हुए इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका लक्ष्य 510 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि सालाना आधार पर कंपनी का सिगरेट में वॉल्यूम बढ़ने से 6% स्थिर रेवेन्यू ग्रोथ देखने को मिली। कंपनी के Q4 नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। टैक्स स्थिर होने से ITC के मौजूदा वैल्युएशन आकर्षक नजर आ रहे हैं

अपडेटेड May 23, 2025 पर 10:01 AM
Story continues below Advertisement
ITC Share Price: गोल्डमैन सैक्स ने आईटीसी पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 490 रुपये तय किया है

ITC Share Price: FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी आईटीसी (ITC) का Q4 में मिला-जुला परफॉर्मेंस देखने को मिला। चौथी तिमाही में 15,200 करोड़ रुपये के एक्सेप्लशनल गेन से मुनाफे को बूस्ट मिला। रेवेन्यू उम्मीद से बेहतर नजर आया। सिगरेट वॉल्यूम भी अनुमान के मुताबिक 5% रहा। लेकिन मार्जिन से निराशा हुआ ये करीब साढ़े 3 परसेंट घट गई। Q4 में कंपनी की 15,179 करोड़ की एकमुश्त आय रही। इस 15,179 करोड़ रुपये की एकमुश्त आय से मुनाफा 4 गुना बढ़ा। ITC होटल के डीमर्जर से एकमुश्त आय रही। इस स्टॉक पर एचएसबीसी और गोल्डमैन सैक्स ने खरीदारी की राय दी है। सीएलएसए ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है।

आज ये स्टॉक बाजार के शुरुआती घंटे में 9.20 बजे 1.30 परसेंट या 5.35 रुपये गिरकर 431.55 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

Brokerages On ITC


Goldman Sachs On ITC

गोल्डमैन सैक्स ने आईटीसी पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 490 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के सिगरेट बिजनेस में मजबूती जारी है। महंगे तंबाकू से सिगरेट मार्जिन में कमी देखने को मिली। महंगे पाम से FMCG मार्जिन पर असर देखने को मिला।

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

HSBC ON ITC

एचएसबीसी ने आईटीसी पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि सालाना आधार पर कंपनी का सिगरेट में वॉल्यूम बढ़ने से 6% स्थिर रेवेन्यू ग्रोथ देखने को मिली। कंपनी के Q4 नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। इसका FMCG मार्जिन सुधरा है। टैक्स स्थिर होने से ITC के मौजूदा वैल्युएशन आकर्षक नजर आ रहे हैं। वहीं ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक पर बुलिश नजरिया अपनाते हुए इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका लक्ष्य 510 रुपये तय किया है।

CLSA ON ITC

सीएलएसए ने स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 496 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि सालाना आधार पर कपनी की रेवेन्यू ग्रोथ 9% रही जो कि अनुमान से 3% ज्यादा रही। वॉल्यूम में बढ़ोतरी से सिगरेट बिजनेस में 6% ग्रोथ देखने को मिली।

Emkay Global On ITC

एमके ग्लोबल ने आईटीसी पर 'add' रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने इसके लक्ष्य मूल्य को बढ़ाकर 475 रुपये कर दिया। इस उम्मीद के साथ कि सरकार टैक्सेशन पर एक उदार रुख अपनाएगी। जिससे सिगरेट की बिक्री में मिड-सिंगल डिजिट की वृद्धि दर्ज करने में मदद मिलेगी।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

 

Sunil Gupta

Sunil Gupta

First Published: May 23, 2025 9:24 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।