भारत की बड़ी स्टील बनाने वाली कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel) पर जेपी मॉर्गन (JP Morgan) की बुलिश टिप्पणी के बाद आज यानी बुधवार 29 जून को टाटा स्टील के शेयरों में एक प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली। विदेशी ब्रोकरेज फर्म की शेयर पर 'ओवरवेट' रेटिंग है। जिसका लक्ष्य मूल्य 1,400 रुपये फिक्स किया है। इसका मतलब है कि मौजूदा भाव से इसमें 58 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखने को मिलेगी।
आज 11:09 बजे स्टील कंपनी के शेयर बीएसई पर 0.4 प्रतिशत बढ़कर 883.05 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।
जेपी मॉर्गन की इस स्टॉक पर बुलिश रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस (Moody's Investors Service) द्वारा सोमवार को टाटा स्टील के आउटलुक को 'स्टेबल' से 'पॉजिटिव' देने के बाद आई है।
कंजर्वेटिव फाइनेंशियल पॉलिसी को बनाए रखते हुए एक मजबूत ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस के साथ कंपनी के बढ़ते ट्रैक रिकॉर्ड के चलते रेटिंग अपग्रेड किया गया है।
जेपी मॉर्गन ने अपनी बुलिश रेटिंग के बारे में बताते हुए कहा कि टाटा स्टील का यूरोप कारोबार मजबूत बना हुआ है। बड़ी मात्रा में बिक्री का कॉन्ट्रैक्ट होने से औसत बिक्री मूल्य स्पष्ट रूप से पता चलता है। कंपनी का भारत के कारोबार में वॉल्यूम बढ़ रहा है।
जेपी मॉर्गन ने कहा कि FY23 की दूसरी तिमाही में प्रति टन औसत बिक्री के मूल्य में कमी का असर दिखने की संभावना है।
विदेशी ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि स्टील साइकल, कंपनी के अर्निंग आउटलुक और डेट प्रोफाइल की तुलना में निवेशक में निराशा ज्यादा दिख रही है। ब्रोकरेज के मुताबिक लगभग 1 अरब डॉलर के शुद्ध कर्ज को कम करने की कंपनी की योजना भी पटरी पर नजर आ रही है। ये कंपनी के लिए पॉजिटिव है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)