Credit Cards

सिर्फ 2 दिनों में एक खिलाड़ी ने कमाया 8% रिटर्न, जानिये आज कहां लगाया दांव

खिलाड़ी नंबर 1 खेल में जानिये किन स्टॉक्स पर हैं खिलाड़ियों की नजर

अपडेटेड Jun 29, 2022 पर 3:07 PM
Story continues below Advertisement
रोहित सिंगरे के सुझाये स्टॉक्स ने दूसरे दिन की समाप्ति पर 7.56% का रिटर्न दिया है

सीएनबीसी-आवाज़ के शेयर बाजार के सबसे बड़े खेल खिलाड़ी नंबर 1 में नये हफ्ते में 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते Bonanza Portfolio के रोहित सिंगरे, The Streets के फंड मैनेजर कुणाल रांभिया और Yes Securities के अमित त्रिवेदी के बीच मुकाबला हो रहा है। इनेमें से कोई भी जीते लेकिन निवेशक इनके सुझावों और अपनी सूझ-बूझ से शेयरबाजार में पैसा बना सकते हैं।

KHILADI TOP CALLS DAY-2

दूसरे दिन की रोहित सिंगरे की टॉप कॉल JSW ENERGY रही जिसने 3.7% का रिटर्न दिया

दूसरे दिन कुणाल राम्भिया की टॉप कॉल STERLING & WILSON रही जिसने 2% का रिटर्न दिया है


दूसरे दिन अमित त्रिवेदी की टॉप कॉल ZYDUS LIFE रही जिसने 1% का रिटर्न दिया है

KHILADI DAY-2 Return

दूसरे दिन की समाप्ति पर रोहित सिंगरे के सुझाये स्टॉक्स ने 7.56% का रिटर्न दिया है

दूसरे दिन की समाप्ति पर कुणाल राम्भिया के सुझाये स्टॉक्स ने 0.58% का रिटर्न दिया है

दूसरे दिन की समाप्ति पर अमित त्रिवेदी के सुझाये स्टॉक्स ने 0.61% का रिटर्न दिया है

एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए दमदार स्टॉक्स

Bonanza Portfolio के रोहित सिंगरे का कमाईवाला स्टॉकः BUY Jindal Stainless

रोहित ने कहा कि इसमें 102 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 115 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 98.5 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।

The Streets के कुणाल रांभिया का कमाईवाला शेयरः BUY India Cements

कुणाल ने इस स्टॉक में 161 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 158 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 175 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

MARUTI और TATA STEEL पर दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज से जानिये स्टॉक को खरीदें, बेचें या करें होल्ड

Yes Securities के अमित त्रिवेदी का कमाईवाला स्टॉकः BUY Vardhman Textile

अमित ने कहा कि इस स्टॉक में 271 के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 300 का स्तर देखने को मिल सकता है हालांकि इसमें 260 पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

Bonanza Portfolio के रोहित सिंगरे का कमाईवाला स्टॉकः BUY Macrotech Developers

रोहित ने कहा कि इसमें 1048 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1200 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 1000 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।

डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।

क्या हैं खेल के नियम

ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेश्यो होगा।

इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

 

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 29, 2022 12:00 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।