लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro (L&T) के शेयर के भाव में आज दिसंबर तिमाही के नतीजों का रिएक्शन देखने को मिलेगा।लार्सन एंड टुब्रो ने 30 जनवरी को 2022-23 की दिसंबर तिमाही के लिए अपने नतीजों की घोषणा की। जारी किये गये वित्तीय नतीजों के मुताबिक कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 2,553 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का मुनाफा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के बेहतर निष्पादन और आईटी एंड टीएस पोर्टफोलियो में निरंतर वृद्धि के चलते पर एक साल पहले की अवधि से 24 प्रतिशत अधिक रहा है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि ऑपरेशंस से कंपनी की आय बढ़कर 46,390 करोड़ रुपये हो गई। जो पिछले साल की समान तिमाही से 17 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी द्वारा दिसंबर तिमाही के रिजल्ट जारी करने के बाद ब्रोकरेज हाउसेज ने स्टॉक पर अपनी राय दी है।
आज सुबह 10.04 बजे के करीब ये स्टॉक एनएसई पर 1.37 प्रतिशत या 28.90 रुपये टूटकर 2084 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
प्रभुदास लीलाधर ने L&T पर खरीदारी की रेटिंग बनाये रखी है। उन्होंने इसके शेयर का टारगेट प्राइस 2481 रुपये तय किया है।
इन्होंने FY23/24/25 के लिए एस्टीमेट्स को 0.6 प्रतिशत/0.8 प्रतिशत/3.2 प्रतिशत रिवाइज किया है। निष्पादन में तेजी, अच्छी ऑर्डर बुक (3.9 ट्रिलियन रुपये), मुख्य व्यवसाय में मार्जिन रिवाइवल, हैदराबाद मेट्रो प्रदर्शन में सुधार और वर्किंग कैपिटल बढ़ना कंपनी के लिए अच्छा रहेगा।
ब्रोकरेजेज ने कहा कि कंपनी घरेलू बाजार में बेहतर ऑर्डर मिलने, मुख्य रूप से हाइड्रोकार्बन सेगमेंट में तेल निर्यातक देशों से कैपेक्स में महत्वपूर्ण ट्रैक्शन और प्राइवेट कैपेक्स में अपेक्षित वृद्धि के चलते विविध निविदाओं से लाभान्वित होने के लिए अच्छी स्थिति में है।
जेफरीज ने इस स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने 2,650 रुपये का लक्ष्य तय किया है। उनका कहना है कि तीसरी तिमाही का EBITDA अनुमान के मुताबिक रहा।
उनका कहना है कि कंपनी ऑर्डर फ्लो ग्रोथ मजबूत रही। जो कि घरेलू मांग से प्रेरित थी। मैनेजमेंट ने ऑर्डर फ्लो और रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस बनाए रखा है। मैनेजमेंट ऑर्डर फ्लो को पार करने में आश्वस्त लग रहा था।
हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार जेफ़रीज़ का मानना है कि कंपनी को निष्पादन और मार्जिन रिकवरी से लाभ होना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )