सीधा सौदा- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर ट्रेडर्स और निवेशक इंट्रामें कर सकते हैं दमदार कमाई
BPCL पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q3 में कंपनी घाटे से मुनाफे में आई है। कंपनी को Q3 में 304 करोड़ रुपये घाटे की तुलना 1,960 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। इस अवधि में कंपनी की आय 1.15 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 1.19 लाख करोड़ रुपये हो गई । EBITDA बढ़कर 4,234 करोड़ रुपये रहा
सेंट्रल बैंकों की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका से कच्चे तेल पर दबाव नजर आ रहा है। कच्चे तेल के भाव 2% से ज्यादा फिसलकर 85 डॉलर के नीचे पहुंच गये हैं। वहीं सोने की चमक भी फीकी पड़ी है। इस वजह से आज तेल मार्केटिंग कंपनियों के साथ ही गोल्ड लोन कारोबार से जुड़ी कंपनियों के स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। वहीं BPCL ने कल Q3 के लिए अच्छे नतीजे पेश किये हैं। कंपनी को 304 करोड़ के घाटे के मुकाबले 1960 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। इसकी मार्जिन में भी उछाल दिखा है। इस स्टॉक में भी आज एक्शन नजर आ सकता है। इसके अलावा सीएनबीसी-आवाज़ के सीधा सौदा शो में ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। जानते हैं एक्सपर्ट्स ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-
कंपनी Q3 में घाटे से मुनाफे में आई। Q3 में 304 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 1,960 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। Q3 में आय 1.15 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 1.19 लाख करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA बढ़कर 4,234 करोड़ रुपये रहा,मार्जिन 1.3% से बढ़कर 3.6% हुई
2- INOX LEISURE (Red)
Q3 में घाटा 1.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 40.4 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA मार्जिन 44.4% से घटकर 33% रही
3- COAL INDIA (Red)
कोयले का भाव इंटरनेशनल मार्केट में 1 दिन में 26% गिरा। इंटरनेशनल मार्केट में कोयला $266/टन के नीचे फिसला। मांग में गिरावट से कोयले की कीमतों में दबाव बना
4- DHAMPUR SUGAR (Green)
Q3 में एथेनॉल से आय 59% बढ़कर 159 करोड़ रुपये रही। Q3 में इथेनॉल EBIT 20% बढ़कर 36 करोड़ रुपये रहा। Q3 में Potable Spirits से आय 43% बढ़कर 109 करोड़ रुपये रही
5-TRIVENI ENGG (Green)
चीनी का भाव इंटरनेशनल मार्केट में 1 हफ्ते में 8% चढ़ा। इंटरनेशनल मार्केट में चीनी के दाम $21.50 तक पहुंचे
6-DWARIKESH SUGAR (Green)
चीनी का भाव इंटरनेशनल मार्केट में 1 हफ्ते में 8% चढ़ा। इंटरनेशनल मार्केट में चीनी के दाम $21.50 तक पहुंचे
7-LAURUS LAB (Red)
Jefferies ने स्टॉक पर होल्ड रेटिंग के साथ टारगेट घटाकर 325 रुपये किया। जबकि सिटी ने सेल रेटिंग देक टारगेट 350 रुपये तय किया है
8-FUSION MICRO (GREEN)
CLSA ने Fusion Mirco पर खरीदारी की रेटिंग देकर टारगेट 550 रुपये तय किया है
9-GAIL (Red)
शेयर पर Jefferies की होल्ड की सलाह, लक्ष्य 90 रुपये तय किया है
10-IOC (Green)
आज कंपनी अपने Q3 के नतीजे पेश करेगी
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )