सीधा सौदा- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर ट्रेडर्स और निवेशक इंट्रामें कर सकते हैं दमदार कमाई

BPCL पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q3 में कंपनी घाटे से मुनाफे में आई है। कंपनी को Q3 में 304 करोड़ रुपये घाटे की तुलना 1,960 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। इस अवधि में कंपनी की आय 1.15 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 1.19 लाख करोड़ रुपये हो गई । EBITDA बढ़कर 4,234 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Jan 31, 2023 पर 9:17 AM
Story continues below Advertisement
TRIVENI ENGG पर एक्सपर्ट ने Green सिग्नल देकर कहा है कि इंटरनेशनल मार्केट में 1 हफ्ते में चीनी का भाव 8% चढ़ा है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    सेंट्रल बैंकों की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका से कच्चे तेल पर दबाव नजर आ रहा है। कच्चे तेल के भाव 2% से ज्यादा फिसलकर 85 डॉलर के नीचे पहुंच गये हैं। वहीं सोने की चमक भी फीकी पड़ी है। इस वजह से आज तेल मार्केटिंग कंपनियों के साथ ही गोल्ड लोन कारोबार से जुड़ी कंपनियों के स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। वहीं BPCL ने कल Q3 के लिए अच्छे नतीजे पेश किये हैं। कंपनी को 304 करोड़ के घाटे के मुकाबले 1960 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। इसकी मार्जिन में भी उछाल दिखा है। इस स्टॉक में भी आज एक्शन नजर आ सकता है। इसके अलावा सीएनबीसी-आवाज़ के सीधा सौदा शो में ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। जानते हैं एक्सपर्ट्स ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

    आशीष वर्मा की टीम

    1. KANSAI NEROLAC (Green)

    कंपनी Shoden डेवलपर्स को ठाणे की जमीन बेचेगी। कंपनी 96,180 sq mtr जमीन 660 करोड़ रुपये में बेचेगी


    2. KEC INTERNATIONAL (Green)

    कंपनी को 1131 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

    3. NIPPON LIFE AMC (Green)

    Q3 में मुनाफा 18% बढ़कर 205 करोड़ रुपये हुआ, आय 369 करोड़ रुपये से बढ़कर 416 करोड़ रुपये हुई

    4. MRPL (Green)

    Q3 में घाटा 1,789 करोड़ रुपये से घटकर 188 करोड़ रुपये, आय 8% बढ़कर 26,557 करोड़ रुपये हुई

    5. SH KELKAR (Green)

    केवा यूरोप ने PFW अरोमा इंग्रीडिएंट्स को €53.83 लाख में खरीदा। केवा यूरोप कंपनी की सब्सिडियरी है

    6. ASTEC LIFESCIENCES (Red)

    Q3 में आय 32% घटकर 117 करोड़ रुपये, मुनाफा 97% घटकर 0.8 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA 72% घटकर 12 करोड़ रुपये रहा, मार्जिन 25% से घटकर 10% रही

    7. REC (Red)

    Q3 में आय 10,037 करोड़ रुपये से घटकर 9,782 करोड़ रुपये रही। Q3 में कंपनी ने 3.25 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया

    8. PFC (Red)

    REC के कमजोर नतीजों की वजह से शेयर में दबाव की आशंका है

    9. TECH MAHINDRA (Red)

    तिमाही आधार पर Q3 में मुनाफा 1,285 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,297 करोड़ रुपये रहा, आय 13,129 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,735 करोड़ रुपये रहा

    10. OIL INDIA (Red)

    ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका से कच्चे तेल पर दबाव नजर आ रहा है। ब्रेंट पर भाव 2% से ज्यादा फिसलकर $85 के नीचे आया

    Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1- BPCL (Green)

    कंपनी Q3 में घाटे से मुनाफे में आई। Q3 में 304 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 1,960 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। Q3 में आय 1.15 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 1.19 लाख करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA बढ़कर 4,234 करोड़ रुपये रहा,मार्जिन 1.3% से बढ़कर 3.6% हुई

    2- INOX LEISURE (Red)

    Q3 में घाटा 1.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 40.4 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA मार्जिन 44.4% से घटकर 33% रही

    3- COAL INDIA (Red)

    कोयले का भाव इंटरनेशनल मार्केट में 1 दिन में 26% गिरा। इंटरनेशनल मार्केट में कोयला $266/टन के नीचे फिसला। मांग में गिरावट से कोयले की कीमतों में दबाव बना

    4- DHAMPUR SUGAR (Green)

    Q3 में एथेनॉल से आय 59% बढ़कर 159 करोड़ रुपये रही। Q3 में इथेनॉल EBIT 20% बढ़कर 36 करोड़ रुपये रहा। Q3 में Potable Spirits से आय 43% बढ़कर 109 करोड़ रुपये रही

    5-TRIVENI ENGG (Green)

    चीनी का भाव इंटरनेशनल मार्केट में 1 हफ्ते में 8% चढ़ा। इंटरनेशनल मार्केट में चीनी के दाम $21.50 तक पहुंचे

    6-DWARIKESH SUGAR (Green)

    चीनी का भाव इंटरनेशनल मार्केट में 1 हफ्ते में 8% चढ़ा। इंटरनेशनल मार्केट में चीनी के दाम $21.50 तक पहुंचे

    7-LAURUS LAB (Red)

    Jefferies ने स्टॉक पर होल्ड रेटिंग के साथ टारगेट घटाकर 325 रुपये किया। जबकि सिटी ने सेल रेटिंग देक टारगेट 350 रुपये तय किया है

    8-FUSION MICRO (GREEN)

    CLSA ने Fusion Mirco पर खरीदारी की रेटिंग देकर टारगेट 550 रुपये तय किया है

    9-GAIL (Red)

    शेयर पर Jefferies की होल्ड की सलाह, लक्ष्य 90 रुपये तय किया है

    10-IOC (Green)

    आज कंपनी अपने Q3 के नतीजे पेश करेगी

    (डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।