L&T share price and top 5 brokerages calls: वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में लार्सन एंड टूब्रो (Larsen & Toubro(L&T) के अच्छे नतीजे आये हैं। कंपनी का मुनाफा, रेवेन्यू और EBITDA 22% से ज्यादा बढ़े हैं। दूसरी तिमाही में कंपनी की मार्जिन भी अनुमान से कहीं बेहतर रही। इसके अलावा सितंबर तिमाही में कंपनी को करीब 52000 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। सितंबर तिमाही में L&T का मुनाफा बढ़कर 2,229 करोड़ रुपये हो गया जबकि इसके 2,185 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। Larsen & Toubro की सालाना आधार पर आय 23% बढ़कर 42,763 करोड़ रुपये रही जबकि इसके 38,500 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। Larsen & Toubro का EBITDA 4,899.4 करोड़ रुपये रहा। जबकि इसके 4,350 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था।
CS On L&T ; Outperform Call ; Target At 2,250
JPMorgan On L&T : Overweight Call : Target Raised To 2,200 From 2,045/Share
JPMorgan ने L&T पर ओवरवेट कॉल दी है। उन्होंने इस शेयर का लक्ष्य भी 2045 रुपये से बढ़ाकर 2200 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि FY26 तक इसका RoE Expansion 15.9% तक जाने का अनुमान है।
CLSA On L&T : Buy Call : Target At 2,350/Share
CLSA ने L&T पर खरीदारी की रेटिंग देकर इसका लक्ष्य 2350 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि इसका FY23 Guidance अच्छा रह सकता है।
MS On L&T : Overweight Call : Target Raised To 2,305 From 2,178/Share
MS ने L&T पर ओवरवेट कॉल दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य भी 2,178 रुपये से बढ़ाकर 2,305 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि उन्होंने F23-25 के लिए इसका EPS Estimate 1-8% बढ़ाया है।
Jefferies On L&T : Buy Call : Target Raised To 2,455 From 2,215/Share
Jefferies ने L&T पर खरीदारी की राय देते हुए इसका टारगेट प्राइस 2,215 रुपये से बढ़ाकर 2,455 रुपये तय किया है। उनका कहन है कि कंपनी को इसके एक्जिक्यूशन और मार्जिन रिकवरी से फायदा होता हुआ नजर आयेगा।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )