Credit Cards

Tata Steel के खराब नतीजों से बेयरिश हुए ब्रोकरेजज, स्टॉक पर घटाई अपनी रेटिंग्स

Tata Steel के नतीजे खराब रहे। कंपनी का मुनाफे में 90 प्रतिशत की कमी के साथ ही कंपनी का मार्जिन 17% से ज्यादा घटा। कंपनी के प्रोडक्ट्स में यूरोप के बाजारों में सुस्त डिमांड का असर देखने को मिला

अपडेटेड Nov 01, 2022 पर 5:36 PM
Story continues below Advertisement
TATA STEEL पर CLSA ने रेटिंग को घटाकर बिकवाली की रेटिंग दी है। उन्होंने इसका टारगेट प्राइस भी 110 रुपये से घटाकर 90 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि स्टील के दाम कम होने की आशंका है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Tata Steel brokerage bearish: मेटल सेक्टर की टाटा ग्रुप की बड़ी कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel) के नतीजे बेहद खराब रहे। कंपनी का शुद्ध मुनाफा करीब 90% घटकर 1297 करोड़ रुपये पर आ गया। कंपनी की आय पर भी दबाव देखने को मिला। कंपनी का मार्जिन 17% से ज्यादा घटा। कंपनी के प्रोडक्ट्स में यूरोप के बाजारों में सुस्त डिमांड का असर दिखा। सालाना आधार पर कंपनी का शुद्ध मुनाफा 89.7% गिरकर 1,297 करोड़ रुपये रहा जबकि इसके 2,550 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। इसी तरह सालाना आधार पर वित्त वर्ष 23 की दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 0.8% घटकर 59,877.5 करोड़ रुपये रही जबकि इसके 56,463 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। खराब नतीजों के बाद आज ब्रोकरेज हाउसेज ने भी स्टॉक पर अपनी रेटिंग घटा दी है। ब्रोकरेजेज की तरफ से बिकवाली की रेटिंग आई है।

    CLSA ON TATA STEEL : Downgrade To Sell : Target Cut To 90 From 110 Rupees

    CLSA ने TATA STEEL पर रेटिंग को घटाकर बिकवाली की रेटिंग दी है। उन्होंने इसका टारगेट प्राइस भी 110 रुपये से घटाकर 90 रुपये/शेयर तय किया है। भारत में कंपनी के मार्जिन में सुधार का अनुमान लगाया गया है। यूरोपीय बिजनेस में प्राफिट कम रहने का अनुमान है। ब्रोकरेज का कहना है कि स्टील के दाम कम होने की आशंका है। उन्होंने FY23-25 के लिए EBITDA अनुमान 18-25% घटाया है। उनका कहना है कि खासकर यूरोप में मुनाफा घटने की आशंका से उन्होंने अनुमान घटाया है।


    Jefferies on TATA STEEL : Sell : Target 90

    Jefferies की TATA STEEL पर राय

    Jefferies ने TATA STEEL पर कहा है कि नतीजों के बाद टाटा स्टील में बड़ा डाउनग्रेड नजर आया है। उन्होंने इस पर SELL की राय दी है। इसके साथ ही इसका लक्ष्य भी घटाकर 90 रुपये/शेयर किया है। उनका कहना है कि स्टील के दाम कम हो सकते हैं। इन्होंने FY23-25 के लिए इसका अनुमान घटाया है। यूरोप के कारोबार में मुनाफा घटने की आशंका से अनुमान घटाया है।

    (डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।