Credit Cards

REC Share Price: स्टॉक में 1% की गिरावट, नतीजों के बाद ब्रोकरेज से जानें शेयर में कमाई की रणनीति

REC Share Price: आरईसी पर विदेशी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 485 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि सालाना आधार पर Q1FY26 में मुनाफा 29% बढ़ गया। जबकि तिमाही आधार पर मुनाफा अनुमान से 11% ज्यादा रहा। प्रोविजन रिवर्सल और NII बढ़ने से इसको सपोर्ट मिला

अपडेटेड Jul 25, 2025 पर 10:55 AM
Story continues below Advertisement
REC Share Price: आरईसी पर सीएलएसए ने हाई कनविक्शन आउटपरफॉर्म कॉल दी है। इसका टारगेट प्राइस 525 रुपये प्रति शेयर तय किया है

REC Share Price: आरईसी का शेयर आज फोकस में है। कंपनी के Q1 नतीजे अच्छे रहे। इसका नेट प्रॉफिट और एनआईआई दोनों बढ़ा। कंपनी ने 4.6 रुपये/शेयर पहले अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी की NII सालाना आधार पर उम्मीद के मुताबिक 17.3% बढ़ी। इसका PPOP 4.8% बढ़ा जो कि अनुमान से थोड़ा कम रहा। फेयर वैल्यू पर नुकसान से अन्य आय कम हुई है। निगेटिव क्रेडिट कॉस्ट 617 करोड़ रुपये रही। कंपनी के एक NPA TRN एनर्जी के रिजोल्यूशन से 270 करोड़ रुपये का राइटबैक मिला है। ब्रोकरेज फर्मों ने स्टॉक पर मिली-जुली राय दी है। यूबीएस ने बुलिश नजरिये के साथ इस पर कवरेज शुरू किया है।

आज कंपनी का स्टॉक सुबह 10.45 बजे के करीब 1.09 फीसदी या 3.85 रुपये गिर कर 400.56 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

BROKERAGES ON REC


UBS ON REC

यूबीएस ने आरईसी पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 550 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि Q1 में मुनाफा अनुमान से बेहतर नजर आया। सालाना आधार पर AUM ग्रोथ 10.4% रही और डिस्बर्समेंट 36.3% बढ़ा। मजबूत RoA/RoE ग्रोथ 2.9%/23% पर नजर आई है।

Top Intraday Calls: आज इंट्राडे में इन शेयरों में हो सकती है जोरदार कमाई, छह दिग्गजों ने इन 6 स्टॉक्स पर कराई ट्रेंडिंग

CLSA ON REC

सीएलएसए ने इस पीएसयू स्टॉक पर राय देते हुए कहा कि कंपनी का Q1FY26 में मुनाफा अनुमान से 4% ज्यादा नजर आया। इसकी लोन ग्रोथ गाइडेंस से कमजोर रह कर 10% पर रही। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर हाई कनविक्शन आउटपरफॉर्म कॉल दी है। इसका टारगेट प्राइस 525 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

MORGAN STANLEY ON REC

विदेशी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने आरईसी पर कहा कि सालाना आधार पर Q1FY26 में मुनाफा 29% बढ़ गया। जबकि तिमाही आधार पर मुनाफा अनुमान से 11% ज्यादा रहा। प्रोविजन रिवर्सल और NII बढ़ने से इसको सपोर्ट मिला। Q1 में NIM 3.9% पर रही जो कि अनुमान से ज्यादा देखने को मिली। इसका Y डिस्बर्समेंट 36% बढ़ा, डिस्ट्रीब्यूशन सेगमेंट से सपोर्ट मिला। ब्रोकरेज ने इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 485 रुपये तय किया है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।