रिलायंस, भारती एयरटेल और जेएसडब्ल्यू स्टील पर जानिये क्या है ब्रोकरेज फर्मों की निवेश राय

JEFFERIES ने TELCOM COMPANIES पर अपनी रिपोर्ट जाहिर करते हुए कहा कि अक्टूबर में टेलीकॉम कंपनियों के 29 लाख एक्टिव सब्सक्राइबर बढ़े हैं। ब्रोकरेज ने कहा है कि एक्टिव सब्सक्राइबर बढ़ाने में जियो की बड़ी भूमिका रही है। इस दौरान 4G के 50 लाख सब्सक्राइबर बढ़े हैं। जेफरीज के मुताबिक ट्रैरिफ बढ़ोतरी और ग्रोथ के लिए बेहतर संकेत हैं

अपडेटेड Dec 20, 2022 पर 9:56 AM
Story continues below Advertisement
JSW STEEL पर NOMURA ने रिड्यूस रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 570 रुपये प्रति शेयर तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    5G सेवा को सुचारू रूप से चलाने और अपने यूजर्स को बढ़िया सर्विस देने के लिए अब तक टेलीकॉम कंपनियों ने करीब 21,000 टावर लगाए हैं। रिलायंस (RELIANCE) की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने टावर लगाने के मामले में बाजी मारते हुए सबसे ज्यादा 17,687 टावर लगाए हैं। जबकि दूसरी दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (BHARTI AIRTEL) ने 3,293 टावर लगाये हैं। देश की एक और बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vi) ने अभी तक 5G सेवा की शुरुआत नहीं की है। जेफरीज ने टेलीकॉम कंपनियों पर अपनी रेटिंग जाहिर की है। वहीं दूसरे ब्रोकरेज नोमुरा ने स्टील सेक्टर की अहम कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW STEEL) पर अपना नजरिया पेश किया है।

    JEFFERIES ON TELCOM COMPANIES

    जेफरीज ने टेलीकॉम कंपनियों पर अपनी रिपोर्ट जाहिर करते हुए कहा कि अक्टूबर में टेलीकॉम कंपनियों के 29 लाख एक्टिव सब्सक्राइबर बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि एक्टिव सब्सक्राइबर बढ़ाने में जियो की बड़ी भूमिका रही है। इस दौरान 4G के 50 लाख सब्सक्राइबर बढ़े हैं। ये ट्रैरिफ बढ़ोतरी और ग्रोथ के लिए बेहतर संकेत हैं।


    JEFFERIES ON RELIANCE

    जेफरीज ने रिलायंस पर राय देते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का टारगेट प्राइस 3100 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

    Buzzing Stocks: आज सुर्खियों में रहने वाले डाबर, आईआरसीटीसी, इंडिगो, स्पाइसजेट और अन्य स्टॉक्स

    JEFFERIES ON BHARTI AIRTEL

    जेफरीज ने भारती एयरटेल पर अपना नजरिया पेश करते हुए इस स्टॉक पर होल्ड रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 855 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है।

    JSW STEEL

    NOMURA ON JSW STEEL

    नोमुरा ने जेएसडब्ल्यू स्टील पर रिड्यूस रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 570 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि डोल्वी प्लांट के ऑपरेशन से क्षमता में सुधार के संकेत मिले हैं। डोल्वी में जमीन का बेहतर इस्तेमाल हुआ है। इसके अलावा डोल्वी में अतिरिक्त जमीन अधिग्रहण भी जारी है। इसके साथ ही डोल्वी प्लांट का ऑपरेशन सुधरने से लागत में कमी आएगी।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।