5G सेवा को सुचारू रूप से चलाने और अपने यूजर्स को बढ़िया सर्विस देने के लिए अब तक टेलीकॉम कंपनियों ने करीब 21,000 टावर लगाए हैं। रिलायंस (RELIANCE) की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने टावर लगाने के मामले में बाजी मारते हुए सबसे ज्यादा 17,687 टावर लगाए हैं। जबकि दूसरी दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (BHARTI AIRTEL) ने 3,293 टावर लगाये हैं। देश की एक और बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vi) ने अभी तक 5G सेवा की शुरुआत नहीं की है। जेफरीज ने टेलीकॉम कंपनियों पर अपनी रेटिंग जाहिर की है। वहीं दूसरे ब्रोकरेज नोमुरा ने स्टील सेक्टर की अहम कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW STEEL) पर अपना नजरिया पेश किया है।
JEFFERIES ON TELCOM COMPANIES
जेफरीज ने टेलीकॉम कंपनियों पर अपनी रिपोर्ट जाहिर करते हुए कहा कि अक्टूबर में टेलीकॉम कंपनियों के 29 लाख एक्टिव सब्सक्राइबर बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि एक्टिव सब्सक्राइबर बढ़ाने में जियो की बड़ी भूमिका रही है। इस दौरान 4G के 50 लाख सब्सक्राइबर बढ़े हैं। ये ट्रैरिफ बढ़ोतरी और ग्रोथ के लिए बेहतर संकेत हैं।
जेफरीज ने रिलायंस पर राय देते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का टारगेट प्राइस 3100 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
JEFFERIES ON BHARTI AIRTEL
जेफरीज ने भारती एयरटेल पर अपना नजरिया पेश करते हुए इस स्टॉक पर होल्ड रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 855 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है।
नोमुरा ने जेएसडब्ल्यू स्टील पर रिड्यूस रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 570 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि डोल्वी प्लांट के ऑपरेशन से क्षमता में सुधार के संकेत मिले हैं। डोल्वी में जमीन का बेहतर इस्तेमाल हुआ है। इसके अलावा डोल्वी में अतिरिक्त जमीन अधिग्रहण भी जारी है। इसके साथ ही डोल्वी प्लांट का ऑपरेशन सुधरने से लागत में कमी आएगी।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )