Buzzing Stocks: आज सुर्खियों में रहने वाले डाबर, आईआरसीटीसी, इंडिगो, स्पाइसजेट और अन्य स्टॉक्स

IRCTC में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने हिस्सेदारी बढ़ाई है। इस साल 17 अक्टूबर और 16 दिसंबर के दौरान खुले बाजार से आईआरसीटीसी में एलआईसी ने अतिरिक्त 2.27% हिस्सेदारी खरीदी है। इस खरीदारी के साथ IRCTC में LIC की हिस्सेदारी पहले के 5.005% से बढ़कर 7.278% हो गई है। इससे इस स्टॉक पर बाजार की नजरें रहेंगी

अपडेटेड Dec 20, 2022 पर 9:07 AM
Story continues below Advertisement
HDFC ने 20 दिसंबर से हाउसिंग लोन पर अपने retail prime lending rate में 35 बेसिस प्वाइंट्स की वृद्धि की है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Stocks to Watch: कल दूसरे दिन भी भारतीय शेयर बाजार में बैंकिंग स्टॉक्स में बिकवाली जारी रही। इसकी वजह से बैंकिंग सेक्टर के सेंटीमेंट्स कमजोर होते हुए नजर आये। आज भी बैंकिंग शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनी ELIN ELECTRONICS का IPO आज से खुलेगा। इसका प्राइस बैंड 234 से 247 रुपए है। इधर KFIN IPO पहले दिन 55% भरा है। इसके अलावा आज किन स्टॉक्स पर बाजार की नजरें रहेंगी जिसमें एक्शन देखने को मिल सकता है। इस लिहाज से आज स्टॉक मार्केट में डाबर (Dabur), आईआरसीटीसी (IRCTC), इंडिगो (IndiGO) और स्पाइसजेट (SpiceJet) जैसे शेयर फोकस में रहेंगे।

    IRCTC

    भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने इस वर्ष 17 अक्टूबर और 16 दिसंबर के दौरान खुले बाजार से आईआरसीटीसी में अतिरिक्त 2.27% हिस्सेदारी खरीदी है। इसके साथ, IRCTC में LIC की हिस्सेदारी पहले के 5.005% से बढ़कर 7.278% हो गई है।

    NBCC India


    एनबीसीसी इंडिया को ओडिशा पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन से 69 करोड़ रुपये का निर्माण ऑर्डर मिला है

    Housing Development Finance Corporation

    एचडीएफसी ने 20 दिसंबर से हाउसिंग लोन पर अपनी खुदरा प्रमुख उधार दर (retail prime lending rate) में 35 बेसिस प्वाइंट्स की वृद्धि की है

    Sterling and Wilson Renewable Energy

    प्रोमोटर ऑफर फॉर सेल के जरिये स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी में 1.58% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहे हैं।

    सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स एक ही दिन में कर सकते हैं दमदार कमाई

    InterGlobe Aviation, SpiceJet

    सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक इंटरग्लोब एविएशन के स्वामित्व वाली इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी अक्टूबर 2022 में 56.7% से गिरकर नवंबर 2022 में 55.7% हो गई। जबकि स्पाइसजेट की बाजार हिस्सेदारी इसी अवधि में 7.3% से बढ़कर 7.5% हो गई।

    Dabur India

    ब्लॉक डील के जरिए प्रोमोटर्स डाबर इंडिया में 800 करोड़ रुपये के शेयर बेच सकते हैं। सीएनबीसी-आवाज की रिपोर्ट के मुताबिक प्रोमोटर्स 20 दिसंबर को ब्लॉक डील के जरिए 800 करोड़ रुपये के शेयर बेच सकते हैं। ब्लॉक डील मौजूदा भाव 589 रुपये प्रति शेयर से 4% डिस्काउंट पर होने की संभावना है।

    Vikas Lifecare

    विकास लाइफकेयर शाखा को डोर्नियर ग्रुप जीएमबीएच से तकनीकी सलाहकार कॉन्ट्रैक्ट मिला है

    Ipca Laboratories

    इप्का लेबोरेटरीज ने ट्रॉफिक वेलनेस (Trophic Wellness) में अतिरिक्त 6.53% हिस्सेदारी खरीदी

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।