सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स एक ही दिन में कर सकते हैं दमदार कमाई
DABUR INDIA पर एक एक्सपर्ट ने RED संकेत दिया है। इसकी वजह ये है कि डाबर में ब्लॉक डील के जरिए प्रोमोटर हिस्सा बेचेंगे। बर्मन परिवार ब्लॉक डील में हिस्सा बेच सकता है। ब्लॉक डील का साइज 800 करोड़ रुपये है। ब्लॉक डील मौजूदा भाव से 4% डिस्काउंट पर संभव है। कंपनी में प्रोमोटर ग्रुप की 67.24% हिस्सेदारी है
INDIAN HOTEL पर एक एक्सपर्ट ने Green संकेत दिया है। उनका कहना है कि क्रिसमस और नए साल के मद्देनजर बुकिंग बढ़ी। होटल सेक्टर में शादी सीजन की वजह से भारी बुकिंग जारी है
निफ्टी कल महत्वपूर्ण 18,400 अंक के ऊपर बंद हुआ। ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, चुनिंदा बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में आई हुई खरीदारी से इसको सपोर्ट मिला। वहीं आज Sterling & wilson का OFS खुलेगा। इसमें कंपनी के प्रोमोटर शापूरजी पालनजी (Shapoorji Pallonji) साढ़े 3 परसेंट हिस्सेदारी बेचेंगे। इस ऑफर फॉल सेल (offer for sale) का फ्लोर प्राइस 270 रुपए तय हुआ है। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में दो एक्सपर्ट्स ने मिलकर निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। आज एक्सपर्ट्स ने HINDUJA GLOBAL, DFM FOODS, INTERGLOBE AVIATION और COAL INDIA जैसे स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है।
शेयर बायबैक को कंपनी बोर्ड की मंजूरी मिली। बोर्ड ने 60 लाख शेयर को 1,700 के भाव पर बायबैक की मंजूरी दी। 1,020 करोड़ रुपये के बायबैक को बोर्ड ने मंजूरी दी है।
2. DFM FOODS (Green)
कंपनी का डी-लिस्टिंग ऑफर बंद हुआ, Discovered प्राइस 525/शेयर रहा
3. BPCL (Green)
बड़े प्रोजेक्ट में निवेश प्रस्ताव पर आज बोर्ड बैठक में चर्चा होगी। इनवेस्टमेंट प्रोजेक्ट पर आज कंपनी बोर्ड की बैठक पर विचार संभव है
4. SPICEJET (Green)
11 महिने में घरेलू एयर पैसेंजर ट्रैफिक 52.19% बढ़ा। नवंबर में घरेलू एयर पैसेंजर ट्रैफिक 11.06% बढ़कर 1.16 करोड़ रुपये हुआ
5. DABUR INDIA (RED)
डाबर में ब्लॉक डील के जरिए प्रोमोटर हिस्सा बेचेंगे। ब्लॉक डील में बर्मन परिवार हिस्सा बेच सकता है। ब्लॉक डील का साइज 800 करोड़ रुपये है। मौजूदा भाव से 4% डिस्काउंट पर ब्लॉक डील संभव है। प्रोमोटर ग्रुप की कंपनी में 67.24% हिस्सेदारी है। ब्लॉक डील के लिए गोल्डमैन सैक्स ब्रोकर नियुक्त हुआ है।
6. NBCC INDIA (Green)
ओडिशा पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन (OPTCL) से कंपनी को 69.3 करोड़ का ऑर्डर मिला है
7. CAMS (Green)
KFin Technologies के IPO के मद्देनजर शेयर में तेजी की उम्मीद है। KFin Tech का IPO 19-21 दिसंबर तक खुला है। इसका भाव 347-366 रुपये प्रति शेयर है
8. SYRMA SGS (Green)
आज से खुल रहा है Elin Electronics का IPO, इसका भाव 234-247 रुपये प्रति शेयर है
9. PVR (Green)
अवतार-2 के बढ़ते कलेक्शन के मद्देनजर शेयर में तेजी की उम्मीद है
10. INOX LEISURE (Green)
अवतार-2 के बढ़ते कलेक्शन के मद्देनजर शेयर में तेजी की उम्मीद है
11 महिने में घरेलू एयर पैसेंजर ट्रैफिक 52.19% बढ़ा। नवंबर में घरेलू एयर पैसेंजर ट्रैफिक 11.06% बढ़कर 1.16 करोड़ रुपये हुआ
2-COAL INDIA (Green)
कोल मंत्रालय ने कॉमर्शियल कोल माइन के लिए बोली की तारीख बढ़ाई। कोल मंत्रालय ने बोली की तारीख बढ़ाकर 13 जनवरी कर दी है
3-INDIAN HOTEL (Green)
क्रिसमस और नए साल के मद्देनजर बुकिंग बढ़ी। शादी सीजन की वजह से होटल सेक्टर में भारी बुकिंग जारी है
4-ICICI BANK (Red)
कमजोर ग्लोबल संकेतों से आज शेयर में दबाव की आशंका है। लगातार बढ़ती ब्याज दरों से बैंक शेयरों पर दबाव की आशंका है
5-HDFC BANK (Red)
कमजोर ग्लोबल संकेतों से आज शेयर में दबाव की आशंका है। लगातार बढ़ती ब्याज दरों से बैंक शेयरों पर दबाव की आशंका है
6-KOTAK BANK (Red)
कमजोर ग्लोबल संकेतों से आज शेयर में दबाव की आशंका है। लगातार बढ़ती ब्याज दरों से बैंक शेयरों पर दबाव की आशंका है
7- JSW STEEL (Red)
नोमुरा ने इस शेयर की रेटिंग घटाई। इसका लक्ष्य घटाकर 570 रुपये/शेयर किया है
8-TATA STEEL (Red)
नोमुरा का कहना है कि नवंबर में चीन में स्टील उत्पादन घटा, दिसंबर में भी गिरावट की आशंका है
9-SAIL (Red)
नोमुरा का कहना है कि नवंबर में चीन में स्टील उत्पादन घटा, दिसंबर में भी गिरावट की आशंका है
10-TITAN (Red)
MCX पर सोने का भाव 54500 के करीब पहुंचा। वहीं सोने की अधिक कीमत से बिक्री में गिरावट की आशंका है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )