Stock market: आज कैसा है मार्केट सेटअप और निफ्टी-बैंक निफ्टी में क्या हो कमाई की रणनीति इस पर बात करते हुए CNBC-Awaaz के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल का कहना है कि बाजार में अभी सतर्क रहें। अभी सौदे घर लेकर नहीं जाएं, अभी पूरा ट्रेडर्स का बाजार है। महंगाई आंकड़ों से पहले US बाजार नर्वस नजर आ रहे हैं। लेकिन भारतीय बाजारों का शानदार प्रदर्शन जारी रहेगा। ब्रेंट क्रूड में फिर गिरावट शुरू हो गई है। वहीं, अक्टूबर का लो ग्लोबल गिरावट के अंत का प्रतीक है।
ग्लोबल सेटअप की बात करते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि US फेड मिनट्स अब भी हॉकिस (hawkish) है। US बॉन्ड बाजारों में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। डॉलर इंडेक्स भी स्थिर है। बाजार वेट एंड वॉच मोड में है। निक्केई, कॉस्पी, चीन सभी साल के निचले स्तरों के पास नजर आ रहे हैं। वहीं, भारतीय बाजार साल के निचले स्तरों से 13 फीसदी ऊपर है।
निफ्टी में आज क्या हो कमाई की रणनीति इस पर बात करते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि16,987 (200 DMA)को थामने की पूरी कोशिश जारी है। 16818 के नीचे फिसले तो नई गिरावट शुरू होगी। 17325 के ऊपर खुले तो और तेजी होगी। डे ट्रेडर्स 17000-17200 की रेंज में सौदे लें। पोजीशनल ट्रेडर्स के लिए 16800-17500 की रेंज अहम है। निफ्टी पुट-कॉल रेश्यो 0.7 से बढ़कर 0.95 पर आ गया है।
कल निफ्टी बैंक 20 DEMA पर बंद हुआ था। 39500 को पार करने में दिक्कत हो रही है। नीचे 39000 पर पहला सपोर्ट है। हाल का निचला स्तर 38500 बेस्ट सपोर्ट लेवल है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।