सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-
बोर्ड की बैठक से पहले शेयर में तेजी की उम्मीद है।
शेयरधारकों ने कैश ट्रांसफर को मंजूरी दी है।
कंपनी के भद्रावती स्टील प्लांट की स्ट्रैटेजिक बिक्री रद्द किया है। कम बोलियां मिलने से सरकार ने फैसला लिया है। इस खबर से शेयर में दबाव दिखने की उम्मीद है।
कंपनी के बोर्ड की बैठक आज, शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है
93 डॉलर के पास ब्रेंट का भाव बरकारार है। शेयर में दबाव की आशंका है।
ICICI PRU LIFE INSURANCE ने 1.83 लाख शेयर बेचे है। इस खबर का असर इस स्टॉक पर निगेटिव होगा।
प्रिफरेंशियल वॉरंट जारी करने पर आज बोर्ड बैठक करेगा।
कंपनी ने गाइडेंस 1-3% से घटाकर 0.5-2% किया है। इस खबर का असर इस स्टॉक पर निगेटिव होगा।
आज कंपनी का कॉन्फ्रेस कॉल है।
एक दिन में 5% से ज्यादा चढ़ा एल्युमीनियम का भाव है।
एक दिन में 5% से ज्यादा चढ़ा एल्युमीनियम का भाव है। अमेरिका , रूसी एल्युमीनियम पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा है।
11% की दर से बढ़ा रहा है ब्रेवरेज कारोबार कर रहा है।
सब्सिडियरी ने JK Shah Education का अधिग्रहण किया है।
बैंक ने FD की दरें बढ़ाई है। इस खबर से शेयर में दबाव की आशंका है।
बैंक ने FD की दरें बढ़ाई है। इस खबर से शेयर में दबाव की आशंका है।
सितंबर CPI 7% से बढ़कर 7.41% पर रही है। इस खबर से शेयर में दबाव की आशंका है।
स्टॉक में गिरावट की संभावना है।
सेमीकंडक्टर की कमी के कारण शेयर में दबाव की आशंका है।
स्टॉक में गिरावट की संभावना है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )