Credit Cards

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड Oct 13, 2022 पर 9:40 AM
Story continues below Advertisement
इंफोसिस के बोर्ड की बैठक से पहले शेयर में तेजी की उम्मीद है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

    आशीष वर्मा की टीम

    1) HCL TECH

    Q2 में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 3,490 करोड़ रुपये रहा है जबकि आय बढ़कर 24,686 करोड़ रुपये पर रहा है।


    2) INFOSYS

    बोर्ड की बैठक से पहले शेयर में तेजी की उम्मीद है।

    3) VEDANTA

    शेयरधारकों ने कैश ट्रांसफर को मंजूरी दी है।

    4) SAIL

    कंपनी के भद्रावती स्टील प्लांट की स्ट्रैटेजिक बिक्री रद्द किया है। कम बोलियां मिलने से सरकार ने फैसला लिया है। इस खबर से शेयर में दबाव दिखने की उम्मीद है।

    5) TANLA PLATFORMS

    कंपनी के बोर्ड की बैठक आज, शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है

    6) OIL INDIA

    93 डॉलर के पास ब्रेंट का भाव बरकारार है। शेयर में दबाव की आशंका है।

    7) AMBER ENTERPRISES

    ICICI PRU LIFE INSURANCE ने 1.83 लाख शेयर बेचे है। इस खबर का असर इस स्टॉक पर निगेटिव होगा।

    8) APOLLO MICRO SYSTEMS

    प्रिफरेंशियल वॉरंट जारी करने पर आज बोर्ड बैठक करेगा।

    9) WIPRO

    कंपनी ने गाइडेंस 1-3% से घटाकर 0.5-2% किया है। इस खबर का असर इस स्टॉक पर निगेटिव होगा।

    10) SPARC

    आज कंपनी का कॉन्फ्रेस कॉल है।

    Share Market: निफ्टी और बैंक निफ्टी में आज कैसे हो सकती है कमाई, जानें एक्सपर्ट की राय

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1. HINDALCO

    एक दिन में 5% से ज्यादा चढ़ा एल्युमीनियम का भाव है।

    2. NALCO

    एक दिन में 5% से ज्यादा चढ़ा एल्युमीनियम का भाव है। अमेरिका , रूसी एल्युमीनियम पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा है।

    3. Varun Beverages

    11% की दर से बढ़ा रहा है ब्रेवरेज कारोबार कर रहा है।

    4. VERANDA

    सब्सिडियरी ने JK Shah Education का अधिग्रहण किया है।

    5. HDFC BANK

    बैंक ने FD की दरें बढ़ाई है। इस खबर से शेयर में दबाव की आशंका है।

    6. ICICI BANK

    बैंक ने FD की दरें बढ़ाई है। इस खबर से शेयर में दबाव की आशंका है।

    7. SBI CARD

    सितंबर CPI 7% से बढ़कर 7.41% पर रही है। इस खबर से शेयर में दबाव की आशंका है।

    8. BAJAJ FINANCE

    स्टॉक में गिरावट की संभावना है।

    9. HERO MOTO

    सेमीकंडक्टर की कमी के कारण शेयर में दबाव की आशंका है।

    10. BAJAJ AUTO

    स्टॉक में गिरावट की संभावना है।

    (डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।