Credit Cards

Share Market: निफ्टी और बैंक निफ्टी में आज कैसे हो सकती है कमाई, जानें एक्सपर्ट की राय

निफ्टी बैंक पर रणनीति की बात करते हुए वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसका पहला रेजिस्टेंस 39270-39510 पर और बड़ा रजिस्टेंस 39722-39890 पर है

अपडेटेड Oct 13, 2022 पर 9:13 AM
Story continues below Advertisement
सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि निफ्टी के लिए पहला रेजिस्टेंस 17171(10DEMA)-17196 पर और दूसरा बड़ा रजिस्टेंस 17242-17274 पर है

वीकली एक्सपायरी के दिन ग्लोबल संकेत अच्छे नहीं नजर आ रहे हैं। एशियाई बाजारों में आज कमजोर शुरूआत देखने को मिली है। SGX NIFTY भी करीब 0.25 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। सितंबर के महंगाई के आंकड़े से पहले अमेरिकी बाजार कल दबाव में बंद हुए थे। हालांकि आज US FUTURES में हल्की मजबूती देखने को मिल रही है।

कल की बाजार की चाल पर नजर डालें तो Sensex करीब 480 अंक बढ़कर 57626 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 140 अंक बढ़कर 17124 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल या इनसाइड बार जैसा पैटर्न बनाया।

आज निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17008 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16893 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17190 फिर 17257 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।


वहीं, निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 38762 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 38405 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 39320 फिर 39521 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

एक्सपर्ट की राय

निफ्टी पर रणनीति की बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसके लिए पहला रेजिस्टेंस 17171(10DEMA)-17196 पर और दूसरा बड़ा रजिस्टेंस 17242-17274 पर है। वहींस निफ्टी के लिए पहला बेस 17056-16983 पर और दूसरा बड़ा बेस 16901-16854 पर है। कल 17000 का स्तर फिर हासिल हुआ। 17000 के स्तर पर पुट राइटिंग दिखी। कल शॉर्ट करने वाले फंसे, बैंक निफ्टी में अच्छी चाल रही। पहला बेस कायम रहने तक शॉर्ट की कोशिश ना करें। कल का HIGH कटे तो पहले बेस पर SL लगाकर लॉन्ग करें। 17171 के बाद 17196 का स्तर अहम है। 17196-200 पार हुआ तो 17242-274 तक स्विंग संभव है। बैंक निफ्टी पर नजर रखें, 38631-509 का बेस अहम है। पहले बेस के नीचे ही शॉर्ट करें, दूसरा बेस टार्गेट होगा।

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

निफ्टी बैंक पर रणनीति की बात करते हुए वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसका पहला रेजिस्टेंस 39270-39510 पर और बड़ा रजिस्टेंस 39722-39890 पर है। इसका पहला बेस 38888-38710 पर और दूसरा बड़ा बेस 38631-38509 पर है। बैंक निफ्टी अहम स्तर पर है। 39200-202 का जोन 20 DEMA का जोन है । 39200-202 पार हुआ तो 39510 का स्तर देखने को मिल सकता है। 39000-38500 के स्तरों पर पुट राइटर्स हावी हैं। आज की एक्सपायरी के लिए 39510 का स्तर अहम है। 39500 पर 27 लाख शेयरों का ओपन इंटरेस्ट है। बैंक निफ्टी अहर 15 मिनट 39500 के ऊपर टिके तो बड़े स्विंग संभव हैं। आज पहले बेस के नीचे SL लगातार लॉन्ग करें। दूसरे बेस के ऊपर रहने तक शॉर्ट ना करें।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।