Credit Cards

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

12 अक्टूबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 542.36 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 85.32 करोड़ रुपए की खरीदारी की

अपडेटेड Oct 13, 2022 पर 8:35 AM
Story continues below Advertisement
17000 की स्ट्राइक पर 41.42 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो अक्टूबर सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा

पिछले तीन दिनों की गिरावट से उबरते हुए बाजार 12 अक्टूबर को एक बार फिर से वापसी करता दिखा। चौतरफा खरीदारी के दम पर निफ्टी 17000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। कारोबार के अंत में Sensex करीब 480 अंक बढ़कर 57626 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 140 अंक बढ़कर 17124 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल या इनसाइड बार जैसा पैटर्न बनाया।

GEPL Capital के विज्ञान सावंत का कहना है कि डेली टाइमफ्रेम पर निफ्टी ने बिग बियरिश कैंडल पैटर्न के बाद एक इनसाइड डे कैंडल पैटर्न बनाया है। ये शॉर्ट टर्म में 16950 के स्तर के करीब एक मजबूत डिमांड जोन का संकेत है। मोमोंटम इंडीकेटर RSI 45 के आसपास टिका हुआ है। ये शॉर्ट से मीडियम टर्म के लिए दिशा साफ न होने का संकेत है। ओवरऑल चार्ट पैटर्न और इंडीकेटर सेटअप को देखते हुए लगता है कि शॉर्ट से मीडियम टर्म में निफ्टी 16740-17430 के बड़े दायरे में घूमता दिखेगा।

कल दिग्गजों की तरह ही छोटे और मझोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली थी। Nifty Midcap 100 index कल 0.60 फीसदी की तेजी हासिल करने में कामयाब रहा था। वहीं, Smallcap 100 index 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था।


यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17008 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16893 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17190 फिर 17257 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 38762 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 38405 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 39320 फिर 39521 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

18000 की स्ट्राइक पर 36.33 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो अक्टूबर सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17100 पर सबसे ज्यादा 26.51 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 17000 की स्ट्राइक पर 24.28 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।

पुट ऑप्शन डेटा

17000 की स्ट्राइक पर 41.42 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो अक्टूबर सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 16000 पर सबसे ज्यादा 33.3 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 16500 की स्ट्राइक पर 25.21 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें Crompton Greaves Consumer Electrical, Britannia Industries, HDFC, ICICI Lombard General Insurance और Larsen & Toubro के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

FII और DII आंकड़े

12 अक्टूबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 542.36 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 85.32 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

13 अक्टूबर को NSE पर 2 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें Delta Corp और Indiabulls Housing Finance के नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

80 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में 80 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Navin Fluorine International,TVS Motor Company, Hindustan Petroleum Corporation, United Breweries और Axis Bank के नाम शामिल हैं।

14 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 5 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Delta Corp, Max Financial Services, Zee Entertainment Enterprises, Dr Reddy's Laboratories और Alkem Laboratories के नाम शामिल हैं।

16 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Abbott India, Whirlpool, Asian Paints, Honeywell Automation और Mahanagar Gas के नाम शामिल हैं।

Metals Sector Q2 Preview: मेटल कंपनियों पर पड़ेगी कीमतों में गिरावट और एक्सपोर्ट ड्यूटी की दोहरी मार

86 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Nifty Financial, India Cements, Dabur India, Bajaj Auto और Balkrishna Industries के नाम शामिल हैं।

आज आने वाले नतीजे

आज यानी 13 अक्टूबर को Infosys, Mindtree, Angel One, Anand Rathi Wealth, Aditya Birla Money, Cyient और Den Networks के सितंबर तिमाही के नतीजे आएंगे

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।