Credit Cards

Stocks on Broker's Radar today : एबी कैपिटल, पेटीएम, टेक महिंद्रा और हीरो मोटो हैं ब्रोकरेज फर्मों के टॉप कॉल्स

TECH MAHINDRA पर सिटी ने न्यूट्रल कॉल देकर इसके शेयर का लक्ष्य 1120 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा है कि इंडस्ट्री के बारे में चुनौतीपूर्ण आर्थिक माहौल में इनका सतर्क नजरिया है। मध्यम अवधि में कंपनी के मार्जिन में सुधार होने की संभावना है। अन्य कंपनियों के मुकाबले ये कंपनी बेहतर पोजीशन में है

अपडेटेड Mar 28, 2023 पर 9:49 AM
Story continues below Advertisement
PAYTM पर मॉर्गन स्टैनली ने इक्वल-वेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का टारगेट प्राइस 695 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    बाजार में आज AB कैपिटल फोकस में रहेगा। इसकी वजह ये है कि AB कैपिटल अपनी इंश्योरेंस ब्रोकरेज यूनिट बेचेगी। कंपनी को AB इंश्योरेंस ब्रोकर्स में पूरा हिस्सा बेचने को मंजूरी मिली है। कंपनी 455 करोड़ रुपये पूरी हिस्सेदारी बेचेगी। मॉर्गन स्टैनली ने इस स्टॉक पर दांव लगाने की सलाह दी है। वहीं पेटीएम पेमेंट बैंक पर सभी UPI QR कोड मान्य होंगे। NPCI के गाइडलाइंस के मुताबिक ये मर्चेंट पेमेंट ले सकेंगे। पेमेंट बैंक को ग्राहकों से 1.1% का इंटरचेंज रेवेन्यू मिलेगा। इसकी वजह आज पेटीएम के स्टॉक में भी एक्शन नजर आ सकता है। इसके साथ ही ब्रोकरेज फर्मों ने टेक महिंद्रा और हीरो मोटोकॉर्प पर भी अपनी रेटिंग्स जाहिर की है।

    MS ON AB CAPITAL

    मॉर्गन स्टैनली ने एबी कैपिटल पर इक्वल-वेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 163 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इस टारगेट प्राइसमें Broking Arm का योगना 2.40 रुपये/शेयर होगा।

    MS ON PAYTM


    मॉर्गन स्टैनली ने पेटीएम पर इक्वल-वेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 695 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि नई गाइडलाइंस से पेटीएम बैंक को अतिरिक्त रेवन्यू मिलेगा। पेटीएम पेमेंट बैंक को अदा की जाने वाली इंटरचेंज फीस कम होने से ओसीएल को फायदा होना चाहिए।

    सीधा सौदा- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

    CITI ON TECH MAHINDRA

    सिटी ने टेक महिंद्रा पर न्यूट्रल कॉल दिया है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1120 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि चुनौतीपूर्ण आर्थिक माहौल में इंडस्ट्री को लेकर सतर्क नजरिया है। मध्यम अवधि में मार्जिन में सुधार की गुंजाइश है। ये अन्य कंपनियों के मुकाबले बेहतर पोजिशन में है। टर्नअराउंड पर बाजार का फोकस रहेगा।

    KOTAK INSTL EQ ON HERO MOTO

    KOTAK INSTL ने हीरो मोटो पर रिड्यूस रेटिंग दी है। इन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 2600 रुपये से घटाकर 2400 रुपये/शेयर तय किया है। एंट्री लेवल टू-व्हीलर में रिकवरी संभव है। होंडा की एंट्री से मार्केट शेयर पर असर मुमकिन है। स्कूटर और प्रीमियम बाइक सेगमेंट में प्रदर्शन को लेकर चिंताएं दिख सकती हैं।

    (डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।