Stocks On Broker's Radar : रिलायंस इंडस्ट्रीज पर जेफरीज बुलिश हुआ है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर बाय रेटिंग के साथ मौजूदा भाव से करीब 15 परसेंट ऊपर के टारगेट दिये हैं। ब्रोकरेज ने कहा कि इस साल शेयर ने निफ्टी को आउटपरफॉर्म किया है। रिटेल ग्रोथ, जियो के बेहतर टैरिफ आउटलुक और Q1 में O2C के मजबूत प्रदर्शन से इसे बूस्ट मिलेगा। इसके अलावा आज इंश्योरेंस सेक्टर के SBI लाइफ, HDFC लाइफ, ICICI प्रू लाइफ और LIC के शेयर भी ब्रोकरेज के रडार पर आये हैं। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस -