Get App

Stocks On Broker's Radar: रिलायंस, बजाज ऑटो, एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी लाइफ, आईसीआईसीआई प्रू और एलआईसी के शेयरों पर आज ब्रोकरेजेज ने लगाया दांव

Reliance पर जेफरीज ने खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट बढ़ाकर 1650 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि इस साल स्टॉक ने निफ्टी को 12% आउटपरफॉर्म किया है। रिटेल सेगमेंट की ग्रोथ में रिकवरी से शेयर चला है। नए स्टोर जोड़ने से FY26 ग्रोथ की संभावना बढ़ी। जियो टैरिफ बढ़ने, O2C में सुधार से ग्रोथ बढ़ेगी। आगे शेयर में री-रेटिंग की संभावना है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 06, 2025 पर 9:35 AM
Stocks On Broker's Radar: रिलायंस, बजाज ऑटो, एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी लाइफ, आईसीआईसीआई प्रू और एलआईसी के शेयरों पर आज ब्रोकरेजेज ने लगाया दांव
Bajaj Auto पर सीएलएसए ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 10149 रुपये तय किया है

Stocks On Broker's Radar : रिलायंस इंडस्ट्रीज पर जेफरीज बुलिश हुआ है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर बाय रेटिंग के साथ मौजूदा भाव से करीब 15 परसेंट ऊपर के टारगेट दिये हैं। ब्रोकरेज ने कहा कि इस साल शेयर ने निफ्टी को आउटपरफॉर्म किया है। रिटेल ग्रोथ, जियो के बेहतर टैरिफ आउटलुक और Q1 में O2C के मजबूत प्रदर्शन से इसे बूस्ट मिलेगा। इसके अलावा आज इंश्योरेंस सेक्टर के SBI लाइफ, HDFC लाइफ, ICICI प्रू लाइफ और LIC के शेयर भी ब्रोकरेज के रडार पर आये हैं। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस -

JEFFERIES ON RELIANCE

जेफरीज ने रिलायंस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट बढ़ाकर 1650 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इस साल स्टॉक ने निफ्टी को 12% आउटपरफॉर्म किया है। रिटेल सेगमेंट की ग्रोथ में रिकवरी से शेयर चला है। नए स्टोर जोड़ने से FY26 ग्रोथ की संभावना बढ़ी। जियो टैरिफ बढ़ने, O2C में सुधार से ग्रोथ बढ़ेगी। शेयर लॉन्ग टर्म एवरेज EV/EBITDA के नीचे है। आगे शेयर में री-रेटिंग की संभावना है।

BERNSTEIN ON LIFE INSURANCE

बर्नस्टीन ने लाइफ इंश्योरेंस पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि पिछले साल घरेलू लाइफ इंश्योरेंस में जोरदार तेजी रही। इस सेक्टर का वैल्युएशन आकर्षक है। इसमें आगे शेयरों में और तेजी मुमकिन है। कंपनियों का ग्रोथ और मार्जिन आउटलुक सुधर रहा है। सेक्टर के लिए रेगुलेटरी चिंताए अब कम हो रही हैं। ब्रोकरेज ने कहा कि लाइफ इंश्योरेंस में मैक्स फाइनेंशियल हमारी टॉप पिक है। इसके साथ ही SBI लाइफ, HDFC लाइफ पर हमारा पॉजिटिव रुख है। जबकि ICICI प्रू लाइफ और LIC पर हमारा न्यूट्रल नजरिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें