बाजार में आज लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली। निफ्टी और सेंसेक्स में तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी करीब 130 प्वाइंट उछलकर कारोबार करता नजर आया। बैंक निफ्टी में भी मजबूती देखने को मिल रही है। मिडकैप में फ्लैट कारोबार दिखाई दिया। अदाणी ग्रुप की एंट्री से केबल और वायर शेयर में गिरावट देखने को मिली। KEI इंडस्ट्रीज, हैवेल्स और पॉलीकैब कमजोर देखने को मिले। आज ब्रोकरेज के रडार पर गैस, एविएशन, कैपिटल गुड्स और पेमेंट बैंक के स्टॉक्स है। ब्रोकरेज फर्मों ने आज महानगर गैस, गुजरात गैस, इंटरग्लोब एविएशन, पेटीएम और वोल्टाज के स्टॉक्स पर दांव लगाया।
AXIS CAPITAL ON City Gas Distribution Companies
एक्सिस कैपिटल ने कहा कि सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों को कई तरह के फायदे हो सकते हैं। CGD कंपनियों को नेटवर्क विस्तार का फायदा मिलेगा। पेट्रोल, डीजल से सस्ता होने का भी फायदा मिलता है। नई CNG मॉडल की गाड़ियों के लॉन्च भी पॉजिटिव साबित होंगे। सरकारी पॉलिसी से भी CGD कंपनियों को सपोर्ट मिल रहा है।
ब्रोकरेज ने महानगर गैस (MGL) पर खरीदारी की राय देकर इसका टारगेट 1580 रुपये तय किया है। वहीं गुजरात गैस (GUJARAT GAS) पर रिड्यूस रेटिंग देकर इसका टारगेट 390 रुपये तय किया है। जबकि आईजीएल (IGL) पर खरीदारी की राय देकर इसका टारेगट 224 रुपये तय किया है।
JEFFERIES ON INTERGLOBE AVIATION
जेफरीज ने इंटरग्लोब एविएशन पर खरीदारी की राय दी है। उनका कहना है कि इसमें 5700 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। ब्रोकरेज के मुताबिक एनालिस्ट मीट से Q4 में मजबूत प्राइसिंग ग्रोथ के संकेत मिले हैं। एनालिस्ट मीट से Q4 में मजबूत पैसेंजर ग्रोथ के संकेत मिले हैं। FY26 के लिए डबल-डिजिट कैपिटल ग्रोथ की उम्मीद है। इंटरनेशनल रूट्स का विस्तार आगे ग्रोथ के लिए अहम होगा
नुवामा ने इंटरग्लोब एविएशन पर होल्ड रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 4768 रुपये तय किया है।
पेटीएम पर राय देते हुए जेफरीज ने कहा कि UPI ट्रांजैक्शन के लिए FY25 में 1500 करोड़ रुपये की इंसेंटिव स्कीम मंजूर हुई है। 2000 से कम के UPI ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए स्कीम जारी की गई है। पिछले साल के मुकाबले इंसेंटिव UPI ट्रांजैक्शन 40% बढ़े हैं। पिछले साल के मुकाबले इंसेंटिव की राशि आधी हुई है। स्कीम के तहत इंसेंटिव 20bps से घटकर 6bps हो सकता है। Paytm का इंसेंटिव घटा तो adj. EBITDA में कमी संभव है। FY25 के लिए adj. EBITDA अनुमान से 50% कम रहने की संभावना है। FY25 में PBT अनुमान से कम 15% हो सकता है। स्टॉक पर जेफरीज ने होल्ड रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 850 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
मॉर्गन स्टैनली ने वोल्टाज पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1556 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q4 में अब तक रूम AC बिजनेस मजबूत हुआ है। कमर्शियल AC में 15-18% सालाना ग्रोथ संभव है। कमर्शियल रेफ्रिजरेटर्स के लिए Q3 से बेहतर Q4 संभव है। एयर कूलर्स सेगमेंट में मजबूत मोमेंटम देखने को मिल रहा है। सभी सेगमेंट में मार्केट शेयर बढ़ाने पर फोकस है।
सीएलएसए ने वोल्टाज पर होल्ड रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1375 रुपये तय किया है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)