Stocks on Broker's Radar: इंडसइंड बैंक, आरबीएल बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं ब्रोकरेजेज के टॉप पिक्स

INDUSIND BANK पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 1725 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। तिमाही आधार पर लोन वृद्धि पिछली तिमाही में 6% के मुकाबले 4% पर मजबूत दिखाई दी। रिटेल डिपॉजिट वृद्धि में तिमाही आधार पर पिछली तिमाही के 3.7% के मुकाबले 5.4% तक सुधार हुआ

अपडेटेड Jul 05, 2023 पर 10:33 AM
Story continues below Advertisement
RBL BANK पर मॉर्गन स्टैनली ने अंडरवेट रेटिंग दी है। शेयर का लक्ष्य 180 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    इंडसइंड बैंक के Q1 अपडेट के मुताबिक सालाना आधार पर Q1 में डिपॉजिट 15% बढ़कर 3.47 लाख करोड़ रहे। जबकि Q1 में लोन 21% बढ़कर 3.47 लाख करोड़ रहे। CASA रेश्यो 43.2% के मुकाबले 39.9% रहा। मॉर्गन स्टैनली ने इंडसइंड बैंक पर ओवरवेट रेटिंग दी है। वहीं आरबीएल बैंक के अपडेट के अनुसार कुल डिपॉजिट्स 8% बढ़कर 85,638 करोड़ रहे। तिमाही आधार पर ग्रॉस एडवांसेज 20% बढ़कर 74,792 करोड़ रहे। जबकि CASA 12% बढ़कर 31,927 करोड़ रुपये रहा CASA रेश्यो 37.4% से घटकर 37.3% रहा। मॉर्गन स्टैनली ने इस स्टॉक पर अंडरवेट रेटिंग दी है। जबकि एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक पर ब्रोकरेज ने ओवरवेट रेटिंग दी है।

    MS ON INDUSIND BANK

    मॉर्गन स्टैनली ने इंडसइंड बैंक पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1725 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि तिमाही आधार पर लोन वृद्धि पिछली तिमाही में 6% के मुकाबले 4% पर मजबूत दिखाई दी। तिमाही आधार पर रिटेल डिपॉजिट वृद्धि में पिछली तिमाही के 3.7% के मुकाबले 5.4% तक सुधार नजर आया।

    MS ON RBL BANK


    मॉर्गन स्टैनली ने आरबीएल बैंक पर अंडरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 180 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q4FY23 में ग्रॉस लोन ग्रोथ घटकर पिछली तिमाही के 5.1% से घटकर 4.1% हो गई है। बैंक की रिटेल लोन ग्रोथ पिछली तिमाही में +8% के मुकाबले इस तिमाही में 9% रही। Q4FY23 में रिटेल डिपॉजिट बढ़ गई थी।

    सीधा सौदा- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

    MORGAN STANLEY ON AU SFB

    मॉर्गन स्टैनली ने AU SFB पर ओवरवेट रेटिंग दी है। शेयर का लक्ष्य 965 रुपये प्रति शेयर तय किया है। तिमाही आधार पर AUM ग्रोथ 7% जबकि Q4FY23 में 9% रही थी। एक बड़े खाते से निकासी के कारण CASA जमा वृद्धि में गिरावट आई। मैनेजमेंट ने CoF में तिमाही आधार पर वृद्धि का संकेत दिया। इसका मार्जिन पर अपेक्षित प्रभाव पड़ेगा

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Jul 05, 2023 10:33 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।