सीधा सौदा- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
TATA MOTORS पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि हाइड्रोजन पावर्ड व्हीकल के लिए रोड ट्रांसपोर्ट मंत्रालय ने ड्राफ्ट तैयार किया। हाइड्रोजन पावर्ड व्हीकल पर कंपनी काम कर रही है। पेट्रोल और डीजल गाड़ियों का कंपनी विकल्प ढूढ़ रही है
BHEL पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Gmbh स्विट्जरलैंड के साथ जनरल इलेक्ट्रिक टेक ने करार बढ़ाया
कच्चे तेल में तेजी देखने को मिल रही है। सऊदी अरब और रूस के सप्लाई घटाने के ऐलान से ये तेजी नजर आई। तेल का भाव करीब 2% चढ़कर 76 डॉलर के पार पहुंच गया। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। वही सोने में लगातार चौथे दिन हल्की बढ़त नजर आई। लिहाजा गोल्ड लोन कंपनियों के शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। उधर सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए TATA MOTORS और BHEL सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1. BHEL (GREEN)
जनरल इलेक्ट्रिक टेक Gmbh स्विट्जरलैंड के साथ करार बढ़ाया। कंपनी ने गैस टरबाइन टेक एग्रीमेंट बढ़ाया
2. GENUS POWER (GREEN)
GIC कंपनी के साथ $200 करोड़ डॉलर का प्लेटफॉर्म स्थापित कर रहा है। साथ ही GIC कंपनी में 600 करोड़ रुपये का निवेश भी करेगा। GIC सिंगापुर का सॉवरेन वेल्थ फंड है
3. SHREE PUSHKAR CHEMICALS (GREEN)
कंपनी ने रत्नागिरी प्लांट की यूनिट 5 पर कमर्शियल उत्पादन शुरु किया
4. BAJAJ AUTO (GREEN)
कंपनी आज पुणे में ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर बाइक लॉन्च करेगी। 'स्पीड 400' और 'स्क्रैम्बलर 400X' वेरिएंट में बाइक लॉन्च हुई
5. MARUTI SUZUKI (GREEN)
इन्विक्टो के नाम से आज कंपनी की नई MPV लॉन्च होगी। इनविक्टो टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस MPV (मल्टी परपज व्हीकल) पर आधारित है
6. IOC (RED)
7 जुलाई को राइट्स इश्यू के जरिए फंड जुटाने पर बोर्ड विचार करेगा
7. LIC HOUSING FINANCE (GREEN)
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में कंपनी HDFC की जगह लेगी
8. JINDAL STEEL (GREEN)
कंपनी 13 जुलाई से निफ्टी 100 में HDFC की जगह लेगी
9. SAMVARDHAN MOTHERSON (GREEN)
YACHIYO के 4W कारोबार में 81% हिस्से का अधिग्रहण करेगी SMRP B.V.। कंपनी की सब्सिडियरी SMRP B.V. है
10. BANDHAN BANK (RED)
तिमाही आधार पर Q1 में लोन और एडवांसेस 5.5% घटकर 1.03 लाख करोड़ रुपये रहा। Q1 में CASA डिपॉजिट्स 8% घटकर 39,076 करोड़ रुपये रहा। तिमाही आधार पर Q1 में CASA रेश्यो 39.3% से घटकर 36% रहा
कंपनी निफ्टी 50 में HDFC की जगह लेगी। 13 जुलाई से LTIMINDTREE निफ्टी में शामिल होगी
2. TATA MOTORS (GREEN)
रोड ट्रांसपोर्ट मंत्रालय ने हाइड्रोजन पावर्ड व्हीकल के लिए ड्राफ्ट तैयार किया। कंपनी हाइड्रोजन पावर्ड व्हीकल पर काम कर रही है। कंपनी पेट्रोल और डीजल गाड़ियों का विकल्प ढूढ़ रही है
3. ASHOK LEYLAND (GREEN)
रोड ट्रांसपोर्ट मंत्रालय ने हाइड्रोजन पावर्ड व्हीकल के लिए ड्राफ्ट तैयार किया। कंपनी हाइड्रोजन पावर्ड व्हीकल पर काम कर रही है। कंपनी पेट्रोल और डीजल गाड़ियों का विकल्प ढूढ़ रही है
4. AU SMALL FINANCE BANK (GREEN)
सालाना आधार पर Q1 में डिपॉजिट ग्रोथ में 27% का इजाफा हुआ। Q1 में ग्रॉस एडवांस 29% बढ़कर 633.35 अरब हो गया
5. RBL BANK (GREEN)
तिमाही आधार पर Q1 में कुल डिपॉजिट्स 8% बढ़कर 85,638 करोड़ रुपये रहा। Q1 में CASA 12% बढ़कर 31,927 करोड़ रुपये रहा। Q1 में ग्रॉस एडवांसेस 20% बढ़कर 74,792 करोड़ रुपये रहा
6. MACROTECH DEVELOPERS (RED)
तिमाही आधार पर Q1 में प्री सेल्स में 11% गिरकर 3,350 करोड़ रुपये रहा। Q1 में कलेक्शन 18% गिरकर 2,400 करोड़ रुपये रहा
7. STRIDES PHARMA SCIENCE (RED)
शेयर में आज दबाव में कारोबार हो सकता है
8. SYNGENE (GREEN)
शेयर में आज मोमेंटम नजर आ सकता है
9. BANDHAN BANK (RED)
पहली तिमाही के अपडेट कमजोर रहे हैं
10. INOX WIND (GREEN)
स्टॉक में आज मोमेंटम दिखाई दे सकता है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)