Credit Cards

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup:हालिया मजबूत उछाल को देखते हुए इंडीकेटर्स ओवरबॉट जोन में प्रवेश के संकेत दे रहे हैं। निफ्टी,19178 के स्तर पर स्थित 5-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज ) से काफी दूर भाग चुका है। ऐसे में बाजार में कभी भी शॉर्ट टर्म करेक्शन या कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। ऐसे में ट्रेडर्स को कुछ मुनाफावसूली कर लेनी चाहिए और किसी गिरावट में खरीदारी के नए मौके तलाशने चाहिए

अपडेटेड Jul 05, 2023 पर 7:48 AM
Story continues below Advertisement
Trade setup:04 जुलाई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2134.33 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 785.48 करोड़ रुपए की बिकवाली की

Trade setup: 4 जुलाई को बाजार में लगातार छठें दिन तेजी देखने को मिली। हालांकि टेक्निक्ल इंडीकेटर्स अब बाजार में कुछ थकान के संकेत दे रहे हैं। निफ्टी 50 इंडेक्स पिछले 6 दिनों में 788 अंक भाग चुका है। ऐसे में बाजार में अगले कुछ दिनों में हल्के करेक्शन या कंसोलीडेशन की संभावना बन रही है। कल बीएसई सेंसेक्स 274 अंक चढ़कर 65479 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 67 अंक बढ़कर 19389 पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर हैंगिंग मैन जैसा कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। ये अपट्रेंड के टॉप पर बना मंदी वाला उलटा पैटर्न है। कल के कारोबारी सत्र में हमें टेक्वोलॉजी, चुनिंदा बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज और फार्मा शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। जबकि चुनिंदा ऑटो और तेल और गैस शेयरों में गिरावट रही थी।

एंजेल वन के तकनीकी विश्लेषक राजेश भोसले का कहना कि हालिया मजबूत उछाल को देखते हुए इंडीकेटर्स ओवरबॉट जोन में प्रवेश के संकेत दे रहे हैं। निफ्टी,19178 के स्तर पर स्थित 5-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज ) से काफी दूर भाग चुका है। ऐसे में बाजार में कभी भी शॉर्ट टर्म करेक्शन या कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। ऐसे में ट्रेडर्स को कुछ मुनाफावसूली कर लेनी चाहिए और किसी गिरावट में खरीदारी के नए मौके तलाशने चाहिए। निफ्टी के लिए 19200–19250 के जोन में पहला सपोर्ट है। उसके बाद 19000 के स्तर पर अगला बड़ा सपोर्ट है। वहीं, ऊपर की तरफ 19500–19540 पर तत्काल रजिस्टेंस है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।


Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 19323 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 19291 और 19240 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 19426 फिर 19457 और 19509 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 45069 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 44914 और 44664 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 45569 फिर 45724 और 45974 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

साप्ताहिक आधार पर 19400 की स्ट्राइक पर 1.02 करोड़ का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 19400 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 28.32 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 19300 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

पुट ऑप्शन डेटा

19300 की स्ट्राइक पर 1.01 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 19400 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 34.39 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 18700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें Voltas, Larsen & Toubro, Power Grid Corporation of India, Ramco Cements और Pidilite Industries के नाम शामिल हैं।

34 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर कल के कारोबार में 34 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Punjab National Bank, India Cements, Titan Company, Bajaj Finance और Mphasis के नाम शामिल हैं।

53 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 53 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें IDFC First Bank, Torrent Pharma, Aditya Birla Capital, MRF और ICICI Prudential Life Insurance के नाम शामिल हैं।

74 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 74 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Eicher Motors, Bata India, Atul, Aarti Industries और Info Edge India के नाम शामिल हैं।

28 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 28 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें HDFC, Navin Fluorine International, Bank of Baroda, NTPC और TCS के नाम शामिल हैं।

अब पहली तिमाही के नतीजों में निर्भर करेगी बाजार की चाल, केमिकल, ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में होगी कमाई

FII और DII आंकड़े

04 जुलाई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2134.33 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 785.48 करोड़ रुपए की बिकवाली की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

05 जुलाई को NSE पर 1 स्टॉक Indiabulls Housing Finance F&O बैन में है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।