Stocks On Broker's Radar: बैंक ऑफ बड़ौदा का स्टॉक आज फोकस में है। सरकारी बैंकों में मजबूत मोमेंटम दिखा है। ब्रोकरेज फर्म UBS ने बैंक ऑफ बड़ौदा को अपग्रेड किया है। UBS ने बैंक के वैल्युएशन को आकर्षक बताया और कहा कि NIM पर कम दबाव है। बैंकिंग सेक्टर इस समय स्वीट स्पॉट पर हैं। UBS की खरीदारी की राय दी है। चौथी तिमाही में Avenue Supermarts के अच्छे अपडेट आये हैं। इसका स्टैंडअलोन रेवेन्यू 17 परसेंट उछलकर 14,460 करोड़ रुपए के पार निकल गया। 4 साल में सबसे ज्यादा 28 नए स्टोर जुड़ने के साथ स्टोर संख्या 415 हो गई है। इस पर ब्रोकरेज का अंडरवेट नजरिया है। इसके साथ ही आज ब्रोकरेज के रडार पर इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक के स्टॉक्स आ गये हैं। जानते हैं किस ब्रोकरेज ने किस स्टॉक्स पर कौन सी रेटिंग दी और क्या टारगेट प्राइस तय किया।