Get App

Stocks On Broker's Radar: बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, एवेन्यू सुपरमार्केट्स के स्टॉक्स आज ब्रोकरेज के रडार पर

Bank Of Baroda पर यूबीएएस ने रेटिंग को अपग्रेड करके खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस 290 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनके मुताबिक स्टेबल आउटलुक और आकर्षक वैल्युएशन के चलते इसकी रेटिंग को अपग्रेड किया है। प्राइवेट बैंकों के मुकाबले NIM पर कम प्रेशर संभव है। इसका वैल्युएशन महंगा नहीं है। इसका क्रेडिट कॉस्ट कंट्रोल में रह सकता है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Apr 04, 2025 पर 9:20 AM
Stocks On Broker's Radar: बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, एवेन्यू सुपरमार्केट्स के स्टॉक्स आज ब्रोकरेज के रडार पर
Indusind Bank पर यूबीएस ने बिकवाली की राय दी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 770 रुपये से घटाकर 600 रुपये प्रति शेयर तय किया है

Stocks On Broker's Radar: बैंक ऑफ बड़ौदा का स्टॉक आज फोकस में है। सरकारी बैंकों में मजबूत मोमेंटम दिखा है। ब्रोकरेज फर्म UBS ने बैंक ऑफ बड़ौदा को अपग्रेड किया है। UBS ने बैंक के वैल्युएशन को आकर्षक बताया और कहा कि NIM पर कम दबाव है। बैंकिंग सेक्टर इस समय स्वीट स्पॉट पर हैं। UBS की खरीदारी की राय दी है। चौथी तिमाही में Avenue Supermarts के अच्छे अपडेट आये हैं। इसका स्टैंडअलोन रेवेन्यू 17 परसेंट उछलकर 14,460 करोड़ रुपए के पार निकल गया। 4 साल में सबसे ज्यादा 28 नए स्टोर जुड़ने के साथ स्टोर संख्या 415 हो गई है। इस पर ब्रोकरेज का अंडरवेट नजरिया है। इसके साथ ही आज ब्रोकरेज के रडार पर इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक के स्टॉक्स आ गये हैं। जानते हैं किस ब्रोकरेज ने किस स्टॉक्स पर कौन सी रेटिंग दी और क्या टारगेट प्राइस तय किया।

UBS ON Bank Of Baroda

यूबीएएस ने बैंक ऑफ बड़ौदा पर रेटिंग को अपग्रेड करके खरीदारी की रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 290 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि स्टेबल आउटलुक और आकर्षक वैल्युएशन के चलते इसकी रेटिंग को अपग्रेड किया है। प्राइवेट बैंकों के मुकाबले NIM पर कम प्रेशर संभव है। इसका वैल्युएशन महंगा नहीं है। इसका क्रेडिट कॉस्ट कंट्रोल में रह सकता है। FY25-27 के दौरान 12% लोन ग्रोथ की उम्मीद है। सितंबर 2026 के अनुमानित P/BV के 0.8x पर शेयर नजर आ सकता है।

UBS ON Indusind Bank

यूबीएस ने इंडसइंड बैंक पर राय देते हुए कहा कि कई तरह की अनिश्चितता के चलते इसकी डी-रेटिंग की आशंका बनी हुई है। FY26/27 के लिए ब्रोकरेज ने इसका EPS अनुमान 14/15% घटाया है। डिपॉजिट फ्लो, नए CEO और बाहरी ऑडिटर्स पर नजर रहेगी। FY26-27 के लिए NIMs 20-25bp घटाया है। ऊंचे स्तरों पर क्रेडिट कॉस्ट बरकरार रह सकता है। इस स्टॉक पर ब्रोकरेज ने बिकवाली की राय दी है। इसका टारगेट 770 रुपये से घटाकर 600 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें