Credit Cards

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

Top 20 Stocks Today- Avenue Supermarts पर एक एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि सालाना आधार पर Q4 में आय 12,393 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,462 करोड़ रुपये रही। 31 मार्च तक कुल स्टोर संख्या 415 हो गई। इसके साथ ही Asian Paints पर ग्रीन सिग्नल देते हुए कहा कि कच्चे तेल के भाव एक दिन में 7% गिरा। ब्रेंट का भाव $70 के नीचे आया

अपडेटेड Apr 04, 2025 पर 8:24 AM
Story continues below Advertisement
Power Grid पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि शेयर कल 20DEMA के ऊपर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी जारी रहने की उम्मीद है

Top 20 Stocks Today- क्रूड में भी कोहराम मच गया है। ब्रेंट का भाव 7% टूटकर 70 डॉलर के नीचे फिसल गया। मांग में कमी और OPEC+ देशों के प्रोडक्शन तीन गुना बढ़ाने के ऐलान से इसके सेंटिमेंट खराब हो गये। चांदी में भी 8 परसेंट की बड़ी गिरावट देखने को मिली। सोना और डॉलर इंडेक्स में भी दबाव दिखाई दिया। इसकी वजह से आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों, पेंट, सीमेंट सेक्टर स्टॉक में एक्शन दिख सकता है। इसके साथ ही गोल्ड लोन कंपनियों के शेयरों में आज एक्शन बढ़ सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Avenue Supermarts और Power Grid सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) IOC (GREEN)

कच्चे तेल के भाव एक दिन में 7% गिरा। ब्रेंट का भाव $70 के नीचे आया


2) HPCL (GREEN)

कच्चे तेल के भाव एक दिन में 7% गिरा। ब्रेंट का भाव $70 के नीचे आया

3) ASIAN PAINTS (GREEN)

कच्चे तेल के भाव एक दिन में 7% गिरा। ब्रेंट का भाव $70 के नीचे आया

4) PIDILITE INDUSTRIES (GREEN)

कच्चे तेल के भाव एक दिन में 7% गिरा। ब्रेंट का भाव $70 के नीचे आया

5) AVENUE SUPERMARTS (GREEN)

सालाना आधार पर Q4 में आय 12,393 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,462 करोड़ रुपये रही। 31 मार्च तक कुल स्टोर संख्या 415 हो गई

6) HDFC BANK (GREEN)

सालाना आधार पर Q4 ग्रॉस एडवांसेस 5.4% बढ़कर 26.44 लाख करोड़ रुपये हो गया। Q4 डिपॉजिट्स एवरेज 15.8% बढ़कर `25.28 लाख करोड़ रुपये हो गया। Q4 डिपॉजिट्स पीरियड एंड 14.1% बढ़कर 27.15 लाख करोड़ रुपये हो गया। Q4 CASA डिपॉजिट्स 5.7% बढ़कर 8.29 लाख करोड़ रुपये हुआ। Q4 AUM एवरेज 7.3% बढ़कर 26.95 लाख करोड़ रुपये हुआ।

Q4 AUM पीरियड एंड 7.7% बढ़कर 27.74 लाख करोड़ रुपये हुआ

7) BAJAJ FINANCE (GREEN)

सालाना आधार पर नए लोन 36% बढ़कर 1.07 करोड़ रुपये हो गये। AUM 26% बढ़कर 4.17 लाख करोड़ रुपये हुआ। Q4 में FY25 में AUM करीब 18,700 करोड़ रुपये बढ़ा। Q4 में डिपॉजिट्स 19% बढ़कर 71,400 करोड़ रुपये रहा

8) L&T FINANCE (GREEN)

सालाना आधार पर Q4 में रिटेलाइजेशन 94% से बढ़कर 97% रहा। Q4 में रिटेल लोन बुक 18.8% बढ़कर 95,100 करोड़ रुपये रहा। Q4 में रिटेल डिस्बर्समेंट 1.2% बढ़कर 15,044 करोड़ रुपये रहा

9) MAZAGON DOCK SHIPBUILDERS (RED)

आज नॉन रिटेल के लिए कंपनी का OFS खुलेगा। सरकार OFS के जरिए 4.83% तक हिस्सा बेचेगी। OFS का फ्लोर प्राइस 2,525 रुपये/शेयर तय किया गया। OFS का बेस साइज 2.83%, ग्रीनशू ऑप्शन 2% होगा। 7 अप्रैल को रिटेल निवेशकों के लिए OFS खुलेगा

10) UNITED BREWERIES (GREEN)

कंपनी ने नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है लिहाजा शेयर में तेजी रह सकती है

Trump Reciprocal Tariffs: ट्रंप ने इस फार्मूले से तय किए चीन पर 34% और भारत पर 27% टैरिफ रेट

वीरेंद्र कुमार की टीम

1. CESC (GREEN)

शेयर कल 200DEMA के ऊपर बंद हुआ

2. ULTRATECH CEMENT (GREEN)

कल सीमेंट शेयरों में तेजी दिखी। शेयर रेंज हाई पर बंद हुआ

3. MAX HEALTH (GREEN)

कल शेयर में 20DEMA से रिवर्सल देखने को मिला

4. POWER GRID (GREEN)

शेयर कल 20DEMA के ऊपर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी जारी रहने की उम्मीद है

5. SBIN (GREEN)

कल सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर शेयर में कंसोलिडेशन दिखाई दिया

6. HDFC LIFE (GREEN)

शेयर का भाव 10DEMA के ऊपर लगातार बरकरार रहा

7. SJVN (GREEN)

कल शेयर 50DEMA के ऊपर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी जारी रहने की उम्मीद है

8. COFORGE (RED)

शेयर कल दिन के निचले स्तरों पर बंद हुआ

9. TATA MOTORS (RED)

ऑटो शेयरों में कल दबाव दिखा। ये शेयर 660 रुपये के बेस के नीचे फिसला

10. BALKISHAN INDUSTRIES (RED)

शेयर मई 2024 के बाद सबसे निचले स्तरों पर बंद हुआ

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।