Stocks On Broker's Radar: इंडसइंड बैंक ने बेहद खराब Q4 अपडेट जारी किया। बैंक के नेट एडवांसेज में सालाना आधार पर डेढ परसेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली। लेकिन तिमाही आधार पर 5 परसेंट से ज्यादा की गिरावट नजर आई। वहीं डिपॉजिट में सालाना 6.8% की ग्रोथ रही। तिमाही आधार पर सिर्फ 0.4% ग्रोथ रही। दूसरी तरफ CASA में साढ़े सात परसेंट की गिरावट देखने को मिली। मॉर्गन स्टैनली ने इस पर इक्वल-वेट रेटिंग दी है। इसके अलावा Delhivery, Ecom एक्सप्रेस को 1400 करोड़ रुपये में खरीदेगी। Ecom में 99.4% हिस्सा खरीद को बोर्ड की मंजूरी मिली है। ब्रोकरेज ने इस पर भी इक्वल वेट नजरिया अपनाया है। इसके साथ ही आज ब्रोकरेज के रडार पर रिलायंस इंडस्ट्रीज और डिक्सन टेक्नोलॉजीज के स्टॉक्स आ गये हैं। जानते हैं किस ब्रोकरेज ने किस स्टॉक्स पर कौन सी रेटिंग दी और क्या टारगेट प्राइस तय किया।
मॉर्गन स्टैनली ने इंडसइंड बैंक पर राय देते हुए कहा कि बैंक की ये कमजोर तिमाही रही। इसका सालाना आधार पर डिपॉजिट/लोन ग्रोथ घटकर 7%/1% पर आ गया। मार्केट शेयर में काफी गिरावट देखने को मिली। मार्जिन और एसेट क्वालिटी पर नजर रहेगी। MFI सेगमेंट के एसेट क्वालिटी पर नजर रहेगी। ब्रोकरेज ने इस पर इक्वल-वेट कॉल दिया है। इसका टारगेट प्राइस 1,105 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
मॉर्गन स्टैनली ने डेल्हीवरी पर इक्वल-वेट रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 320 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Ecom Express के अधिग्रहण से कंसॉलिडेशन के संकेत नजर आये हैं। ये वैल्यू रियलाइजेशन, रेवेन्यू बरकरार रखने के लिए अहम है। पावर बैलेंस थर्ड पार्टी लॉजिस्टिक कंपनी की तरफ शिफ्ट होगा।
MORGAN STANLEY ON RELIANCE INDUSTRIES
मॉर्गन स्टैनली ने रिलायसं इंडस्ट्रीज पर कहा कि एनर्जी डिमांड डाउनसाइकल का कैश फ्लो पर असर संभव है। डाउनसाइकल का मल्टीपल पर भी असर संभव है। दूसरों के मुकाबले कंपनी ने डाउनसाइकल का अच्छे से सामना किया है। फ्री कैश फ्लो इंजन में मजबूती देखने को मिली। मॉर्गन स्टैली ने स्टॉक पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 1606 रुपये तय किया है।
HSBC ON DIXON TECHNOLOGIES
एचएसबीसी ने डिक्स टेक्नोलॉजीज पर खरीदारी का नजरिया दिया है। उन्होंने इस स्टॉक पर 20000 का टारगेट प्राइस तय किया है। उनका कहना है कि चीन, वियतनाम और थाईलैंड पर ऊंचे टैरिफ से कंपनी को फायदा होगा। घरेलू मार्केट में ग्रोथ से मार्केट शेयर बढ़ सकता है। इंपोर्ट की जगह घरेलू मैन्युफैक्चरिंग पर जोर से कंपनी को फायदा हो सकता है। FY25Q4 में मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
(डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)