Credit Cards

JSW Steel पर पलटा सुप्रीम कोर्ट, ₹19700 करोड़ के रिजॉल्यूशन प्लान को मंजूरी, लेकिन नहीं मानी लेंडर्स की ये बात

Bhushan Power Resolution Plan: करीब पांच महीने पहले मई की शुरुआत में सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने भूषण पावर को लिक्विडेट करने का आदेश दिया था और जेएसडब्ल्यू स्टील के रिजॉल्यूशन प्लान को खारिज कर दिया था। हालांकि अब चीफ जस्टिस की अगुवाई में सुप्रीम कोर्ट ने फैसले को पलट दिया। साथ ही लेंडर्स की मांग को भी खारिज कर दिया। जानिए उनकी मांग क्या थी?

अपडेटेड Sep 26, 2025 पर 4:30 PM
Story continues below Advertisement
Bhushan Power Resolution Plan: भूषण पावर एंड स्टील (Bhushan Power & Steel) मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला बदला है। सुप्रीम कोर्ट ने आज 26 सितंबर को भूषण स्टील के लिए जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) की ₹19,700 करोड़ के रिजॉल्यूशन प्लान को मंजूरी दे दी है।

Bhushan Power Resolution Plan: भूषण पावर एंड स्टील (Bhushan Power & Steel) मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला बदला है। सुप्रीम कोर्ट ने आज 26 सितंबर को भूषण स्टील के लिए जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) की ₹19,700 करोड़ के रिजॉल्यूशन प्लान को मंजूरी दे दी है। कोर्ट ने इस मामले को लेकर भूषण पावर के पूर्व प्रमोटर्स और कुछ लेनदारों की आपत्तियों को खारिज कर दिया। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने मई में रिजॉल्यूशन प्लान को खारिज कर दिया था। हालांकि बाद में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बीआर गवई की अगुवाई में फिर सुनवाई हुई और पिछले आदेश को पलट दिया गया। 2 मई को सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जज बेला एम त्रिवेदी की अगुवाई में बेंच ने भूषण स्टील को लिक्विडेट करने का आदेश दिया था और जेएसडब्ल्यू स्टील की याचिका को खारिज कर दिया था।

क्या थी Bhushan Power की याचिका?

सुप्रीम कोर्ट ने भूषण स्टील के रिजॉल्यूशन प्लान को लेकर जेएसडब्ल्यू स्टील को हरी झंडी दे दी। वहीं इस मामले में भूषण स्टील एंड पावर के लेंडर्स की याचिका को खारिज कर दिया। लेंडर्स की मांग कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट में हिस्सा लेने की थी। हालांकि इसे सुप्रीम कोर्ट ने नहीं माना। कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स की मांग ने ऑपरेटिंग प्रॉफिट में ₹3,569 करोड़ और देरी को लेकर ब्याज के रूप में ₹2,500 करोड़ की मांग की थी। हालांकि इस मांग को सुप्रीम कोर्ट ने आज 26 सितंबर को खारिज कर दिया।


JSW Steel के शेयरों की कैसी है स्थिति?

कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में आज जेएसडब्ल्यू स्टील के कमजोर हुए। आज बीएसई पर यह 1.62% की गिरावट के साथ ₹1130.40 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.88% टूटकर ₹1127.45 तक आ गया था। हालांकि इस गिरावट से पहले इसके शेयरों ने सुप्रीम कोर्ट के पॉजिटिव फैसले पर नई ऊंचाई छू दी थी और 1.56% की बढ़त के साथ ₹1167.00 पर पहुंच गया था जो इसके शेयरों के लिए एक साल हाई है।

अब इसके शेयरों के एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर 13 जनवरी 2025 को ₹879.60 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से यह आठ महीने में 32.67% उछलकर आज 26 सितंबर 2025 को ₹1167.00 पर पहुंच गया था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 33 एनालिस्ट्स में से 17 ने इसे खरीदारी, 6 ने होल्ड और 10 ने सेल रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹1300 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹770 है।

Vedantu ने जुटाए ₹98 करोड़, आईपीओ से पहले इस कारण अपनाई फंडिंग की स्ट्रैटेजी

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।