Credit Cards

Stocks on Broker's Radar: एलएंडटी, एनटीपीसी और वरुण बेवरेजेज के स्टॉक्स हैं आज के लिए ब्रोकरेजेज की पसंद

Broker's Radar : L&T पर सीएलएसए ने कहा कि गाइडेंस की 4 में से 3 बातों पर Q1 में सरप्राइज किया है। नए ऑर्डर में सालाना 33% उछाल सबसे बड़ा सरप्राइज रहा है। वर्किंग कैपिटल अनुमान से ज्यादा नजर आया है। कोर एक्जिक्यूशन में मजबूती कंपनी के लिए पॉजिटिव है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 4176 रुपये तय किया है

अपडेटेड Jul 30, 2025 पर 9:56 AM
Story continues below Advertisement
Broker's Radar : Varun Beverages पर जेफरीज ने खरीदारी की राय बरकरार रखी है। इसका टारगेट 560 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये तय किया है

Stocks on Broker's Radar : आज ब्रोकरेज के रडार पर एलएंडटी, एनटीपीसी और वरुण बेवरेजेज के स्टॉक्स आ गये हैं। एलएंडटी की बात करें तो 30 जून तक कुल ऑर्डरबुक 6.13 लाख करोड़ रुपये हो गई है। Q1 में प्रोजेक्ट एग्जीक्यूशन मजबूत रहा है। Q1 में इंटरनेशनल आय 32,994 करोड़ रुपये रही। आय में इंटरनेशनल बिजनेस का 52% योगदान नजर आया है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। वहीं एनटीपीसी की बात करें तो कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 5.85% बढ़कर 4,774 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का रेवन्यू 4.2% गिर कर 42,572 करोड़ रुपये रहा। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। वहीं वरुण बेवरेजेज पर ब्रोकरेज ने बुलिश राय दी है।

CLSA ON L&T

सीएलएसए ने एलएंडटी पर राय देते हुए कहा कि गाइडेंस की 4 में से 3 बातों पर Q1 में सरप्राइज किया है। नए ऑर्डर में सालाना 33% उछाल सबसे बड़ा सरप्राइज रहा है। वर्किंग कैपिटल अनुमान से ज्यादा नजर आया है। कोर एक्जिक्यूशन में मजबूती कंपनी के लिए पॉजिटिव है। RoE में 230 bps सुधार की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 4176 रुपये तय किया है।

Asian Paints Share Price: कंपनी का मुनाफा घटा, सिटी की स्टॉक पर बिकवाली की राय, जानें टारगेट प्राइस


CLSA ON NTPC

सीएलएसए ने एनटीपीसी पर आउटपरफॉर्म राय दी है। इसका टारगेट 459 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के अर्निंग्स में सुधार जारी है। पावर डिमांड में 4% गिरावट के बावजूद मुनाफा सालाना आधार पर 5% बढ़ा है। FY26-28 के लिए $3100 करोड़ के कैपेक्स प्लान से सरप्राइज मिला है।

JEFFERIES ON VARUN BEVERAGES

जेफरीज ने वरुण बेवरेजेज पर कहा कि कंपनी का वॉल्यूम कमजोर रहा लेकिन ज्यादा मार्जिन से भरपाई हो गई है। कंपिटीशन से ज्यादा चिंता नहीं है। मैनेजमेंट की कमेंट्री पॉजिटिव नजर आ रही है। इसके EPS अनुमान में 3% बढ़ोतरी देखने को मिली है। ब्रोकरेज ने इस पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है। इसका टारगेट 560 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये तय किया है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।