Asian Paints Share Price: एशियन पेंट्स लिमिटेड ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही (Q1FY26) के लिए वॉल्यूम ग्रोथ उम्मीद से बेहतर दर्ज की। लेकिन, रेवेन्यू और मुनाफे में गिरावट देखने को मिली। कंपनी नेट प्रॉफिट 6% घट गया। जून तिमाही के दौरान एशियन पेंट्स का नेट प्रॉफिट 6% घटकर 1,117 करोड़ रुपये रहा। जबकि इसके 1,127 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। कंपनी की अन्य इनकम में 24% का उछाल दिखा। कंपनी के मुनाफे में गिरावट के चलते नोमुरा ने इस पर न्यूट्रल नजरिये के साथ कवरेज शुरू किया है। जबकि सिटी ने इस बेयरिश रुख अपनाया है।
आज ये स्टॉक बाजार के शुरुआती घंटे में सुबह 9.23 बजे 0.27परसेंट या 6.40 रुपये चढ़ कर 2408.90 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
सिटी ने एशियन पेंट्स पर बेयरिश नजरिया अपनाया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर बिकवाली की राय दी है। इसका टारगेट 2150 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि छोटी अवधि में कंपनी को हाई सिंगल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद है। वॉल्यूम और वैल्यू के बीच का अंतर मौजूदा स्तरों पर बरकरार रह सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )