Swiggy Share Price: स्टॉक 3% से ज्यादा टूटा, बाजार को पसंद नहीं आये नतीजे, लेकिन जेफरीज ने दी खरीदारी की सलाह

Swiggy Share Price: स्विगी पर जेफरीज ने कहा कि Q1 में कंपनी की फूड डिलिवरी ग्रोथ मजबूत देखने को मिली। क्विक कॉमर्स में कंपनी का मोमेंटम बरकरार रहा है। तिमाही आधार पर कंपनी के EBITDA मार्जिन में गिरावट नजर आई है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक अपनी रेटिंग को अपग्रेड करके इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 500 रुपये प्रति शेयर तय किया है

अपडेटेड Aug 01, 2025 पर 9:47 AM
Story continues below Advertisement
Swiggy Share Price: मॉर्गन स्टैनली ने स्विगी पर ओवरवेट नजरिया अपनाया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 450 रुपये तय किया है

Swiggy Share Price: स्विगी ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के लिए कंसोलिडेटेड बेसिस पर 1197 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया है। यह एक साल पहले के घाटे 611 करोड़ रुपये से 96 प्रतिशत ज्यादा है। हालांकि कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 54 प्रतिशत बढ़कर 4961 करोड़ रुपये रहा। जून 2024 तिमाही में यह 3222 करोड़ रुपये था। कंपनी की क्विक कॉमर्स आय 374 करोड़ रुपये से बढ़कर 806 करोड़ रुपये रही। फूड डिलीवरी आय 19% बढ़कर 1,800 करोड़ रुपये रही। हालांकि क्विक कॉमर्स EBIT घाटा 280 करोड़ रुपये से बढ़कर 797 करोड़ रुपये रहा। घाटा बढ़ने के बावजूद ब्रोकरेज फर्म इस पर बुलिश और ओवरवेट नजर आ रहे हैं।

आज ये स्टॉक बाजार के शुरुआती घंटे में सुबह 9.33 बजे 3.23 परसेंट या 13.86 रुपये गिर कर 388.64 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

BROKERAGES ON SWIGGY


JEFFERIES ON SWIGGY

जेफरीज ने फूड डिलीवरी सेगमेंट की दिग्गज कंपनी स्विगी पर राय देते हुए कहा कि Q1 में कंपनी की फूड डिलिवरी ग्रोथ मजबूत देखने को मिली। क्विक कॉमर्स में कंपनी का मोमेंटम बरकरार रहा है। तिमाही आधार पर कंपनी के EBITDA मार्जिन में गिरावट नजर आई है। RIDER/स्टॉफ कॉस्ट से मार्जिन घटा है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक अपनी रेटिंग को अपग्रेड किया है। जेफरीज ने इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 500 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

MORGAN STANLEY ON SWIGGY

मॉर्गन स्टैनली ने स्विगी पर नतीजों के बाद जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि Q1 में फूड डिलिवरी अनुमान के मुताबिक रहा है। क्विक कॉमर्स में आगे मुनाफा बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। मैनेजमेंट के मुताबिक Q2 में घाटा कम दिखेगा। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 450 रुपये तय किया है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

 

Sunil Gupta

Sunil Gupta

First Published: Aug 01, 2025 9:47 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।