Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- JSW Energy पर एक एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q1 में कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 522 करोड़ रुपये से बढ़कर 743 करोड़ रुपये रहा। Q1 में कंसोलिडेटेड आय 2,879 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,143 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 1,417 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,789 करोड़ रुपये रहा
Coal India पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं
Stocks to Watch Today - आज FMCG दिग्गज ITC के Q1 नतीजे आयेंगे। मुनाफा करीब दो परसेंट बढ़ सकता है। वहीं रेवेन्यू में पौने चार परसेंट की बढ़त संभव है। लेकिन मार्जिन पर दबाव मुमकिन है। वहीं टाटा पावर और UPL समेत वायदा की 7 कंपनियों के नतीजों का भी बाजार को इंतजार रहेगा। इसकी वजह से आज इन कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इनके शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए JSW Energy और Coal India सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1) JSW ENERGY (GREEN)
सालाना आधार पर Q1 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 522 करोड़ रुपये से बढ़कर 743 करोड़ रुपये रहा। Q1 में कंसोलिडेटेड आय 2,879 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,143 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 1,417 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,789 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA मार्जिन 49.2% से बढ़कर 54.2% रही
2) CHAMBAL FERTILISER (GREEN)
सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 448 करोड़ रुपये से बढ़कर 549 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 4,933 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,697 करोड़ रुपये रही
3) NEULAND LAB (RED)
सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 97.8 करोड़ रुपये से घटकर 13.9 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 439.6 करोड़ रुपये से घटकर 292.8 करोड़ रुपये रही
4) PNB HOUSING (RED)
गिरीश कौसगी ने कंपनी के CEO के पद से इस्तीफा दिया
5) CHALET HOTELS (GREEN)
सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 60.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 203 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 361 करोड़ रुपये से बढ़कर 894.5 करोड़ रुपये रही
6) GE SHIPPING (RED)
सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 811 करोड़ रुपये से घटकर 504 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 1,508 करोड़ रुपये से घटकर 1,201 करोड़ रुपये रही
7) TEAMLEASE (GREEN)
सालाना आधार पर Q1 में आय 2580 करोड़ रुपये से बढ़कर 2891 करोड़ रुपये रही। Q1 में मुनाफा 21 करोड़ रुपये से बढ़कर 27 करोड़ रुपये रहा
8) RR KABEL (GREEN)
सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 64.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 89.7 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 1,808 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,058 करोड़ रुपये रही
सालाना आधार पर Q1 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 10959 करोड़ रुपये से घटकर 8743 करोड़ रुपये रहा। Q1 में कंसोलिडेटेड आय 37504 करोड़ रुपये से घटकर 35842 करोड़ रुपये रही। हालांकि कंपनी के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं
2) Nelcast (GREEN)
कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 20 करोड़ रुपये से बढ़कर 28 करोड़ रुपये हो गया
3) Indegene (GREEN)
सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 87.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 116.4 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 676.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 760.8 करोड़ रुपये रही
4) Mankind (Red)
सालाना आधार पर Q1 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 536 करोड़ रुपये से घटकर 438 करोड़ रुपये रहा। Q1 में कंसोलिडेटेड आय 2,868 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,570 करोड़ रुपये रही
5) Thermax (GREEN)
सालाना आधार पर Q1 मे कंसोलिडेटेड मुनाफा 116 करोड़ रुपये से बढ़कर 152 करोड़ रुपये रहा। Q1 में कंसोलिडेटेड आय 2,184 करोड़ रुपये से घटकर 2,150 करोड़ रुपये रही
6) City Union Bank (GREEN)
सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 264 करोड़ रुपये से बढ़कर 306 करोड़ रुपये रहा। तिमाही आधार पर Q1 में ग्रॉस NPA 3.09% से घटकर 2.99% रहा। Q1 में NII 555 करोड़ रुपये से बढ़कर 625 करोड़ रुपये रही
7) NCC (GREEN)
कंपनी को 792 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
8) Suzlon (Red)
आज से वायदा में कंपनी की एंट्री होगी। स्टॉक में गिरावट की आशंका है
9) GICRE (GREEN)
इस टेक्निकल स्ट्रक्चर अच्छा नजर आ रहा है
10) TVS Motor (GREEN)
सालाना आधार पर Q1 मुनाफा 577 करोड़ रुपये से बढ़कर 779 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 8,376 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,081 करोड़ रुपये रही
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)