Credit Cards

Taking Stock : बाजार दिन के ऊपरी स्तरों पर हुआ बंद, जानिए कल कैसी रह सकती है इसकी चाल

अपडेटेड Jul 07, 2022 पर 6:25 PM
Story continues below Advertisement
अगर अगले कारोबारी सत्रों में निफ्टी मजबूती के साथ 16200 के ऊपर क्लोजिंग देता है तो और तेजी आ सकती है। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 15,800-15,900 के जोन में सपोर्ट नजर आ रहा है

वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में तेजी रही। बाजार आज पिछले 4 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ है। सेंसेक्स 427 प्वाइंट चढ़कर 54178 पर और निफ्टी 143 प्वाइंट चढ़कर 16133 पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी रही। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बढ़त रही। मेटल, रियल्टी, बैंकिंग शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। ऑटो, ITऔर फार्मा शेयरों में भी खरीदारी रही।

निफ्टी बैंक 596 प्वाइंट चढ़कर 34,920 पर बंद हुआ। वहीं, मिडकैप 368 प्वाइंट चढ़कर 27,572 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में तेजी रही। वहीं, सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयरों में बढ़त रही। डॉलर के मुकाबले रुपया भी आज 12 पैसे मजबूत होकर 79.18 के स्तर पर बंद हुआ।

कल कैसी रह सकती है बाजार की चाल


कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि अच्छे ग्लोबल संकेतों और घरेलू बाजार में आई जोरदार शॉर्ट कवरिंग के चलते आज सेंसेक्स- निफ्टी अपने मनोवैज्ञानिक स्तरों में बंद होने में कामयाब रहे। हाल में आई भारी गिरावट के चलते इस समय तमाम अच्छे शेयर सस्ते में मिल रहे हैं। जिसके चलते निवेशकों को वर्तमान नेगेटिव सेंटीमेंट के बावजूद कुछ फंडामेंटल तौर पर मजूबूत अच्छे शेयरों में खरीदारी का मौका नजर आ रहा है।

TCS Earnings Preview : आय में तिमाही आधार पर दिख सकती है 4% की बढ़त, मुनाफा सपाट रहने की उम्मीद

एक अच्छी पुलबैक रैली के बाद निफ्टी 16,000 के ऊपर जाने में कामयाब रहा है, जो कि एक पॉजिटिव संकेत है। हालांकि एक मजबूत अपट्रेंड रैली के बाद निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक स्माल हैमर कैंडल बनाया है जो इंट्रा डे करेक्शन की संभावना की ओर संकेत कर रहा है।

जब तक निफ्टी 16,000 के ऊपर कायम है तब तक इसमें तेजी की संभावना भी कायम है। जल्द ही निफ्टी 16,200-16,275 का लेवल छूता नजर आ सकता है। वहीं अगर निफ्टी 16,000 के नीचे फिसलता है यह हमें 15,950-15,900 पर जाता नजर आ सकता है।

शेयरखान के गौरव रत्नपारखी का कहना है कि निफ्टी में आज गैप-अप ओपनिंग के साथ 16,000 का लेवल पार कर लिया। टेक्निकल मानकों के आधार पर देखें तो आज यह अपने 45-day EMA और फालिंग ट्रेंड लाइन के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। अब अगर निफ्टी 16,200 का स्तर छूने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें हमें 16,500 का स्तर देखने को मिल सकता है। दूसरी तरफ अगर यह 16,200 के नीचे फिसलता है तो अगला सपोर्ट 16,000 पर होगा।

रेलीगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि बाजार में आज आई तेजी से सेंटीमेंट पर बना दबाव कुछ कम हुआ है। अब बाजार की नजर ग्लोबल मार्केट के अलावा आगे के संकेतों के लिए आईटी दिग्गज TCS के नतीजों पर होगी। अगर अगले कारोबारी सत्रों में निफ्टी मजबूती के साथ 16200 के ऊपर क्लोजिंग देता है तो और तेजी आ सकती है। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 15,800-15,900 के जोन में सपोर्ट नजर आ रहा है। हम अपनी इस राय पर कायम हैं कि बाजार में हमें सेक्टर स्पेसिफिक मौके खोजने चाहिए और आक्रामक दांव खेलने से बचना चाहिए।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।