Brokerage view on Tech Mahindra: दूसरी तिमाही में टेक महिंद्रा के नतीजे अनुमान के आसपास रहे। कंपनी का डॉलर रेवेन्यू फ्लैट रहा। इसका मुनाफा 13% से ज्यादा बढ़ा। मार्जिन में भी हल्का सुधार देखने को मिला। TECH MAHINDRA को वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में 1,285.4 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। जबकि इस अवधि में आईटी कंपनी का मुनाफा 1,207 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया था। वहीं वित्त वर्ष 23 की दूसरी तिमाही में TECH MAHINDRA की आय 13,129.5 करोड़ रुपये रही जबकि इस आईटी कंपनी की आय 13,099 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया था। दिग्गज आईटी कंपनी ने नतीजों से उत्साहित होकर 18 रुपये प्रति शेयर स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया है। सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी का EBIT 1,468 करोड़ रुपये रहा जबकि इसके 1,487 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। अनुमान के मुताबिक नतीजे रहने पर जानते हैं ब्रोकरेज हाउसेज ने स्टॉक पर अपनी क्या राय दी है-
Nomura On Tech Mahindra ; Buy Rating ; Target At 1,160/Share
Nomura की Tech Mahindra पर निवेश राय
CLSA On Tech Mahindra ; Underperform Call ; Target At 1,070/Sh
CLSA की Tech Mahindra पर निवेश राय
CLSA ने Tech Mahindra पर निवेश राय देते हुए इस पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए 1070 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। उनका कहना है कि मार्जिन मैनेजमेंट की चुनौती बनी रहेगी लेकिन वैल्यूएशन से सपोर्ट भी मिलेगा। कंपनी की दूसरी तिमाही की आय, मार्जिन अनुमान के मुताबिक रहे। कंपनी का निकट अवधि का आउटलुक स्थिर है। इस रिजल्ट में कुछ नये ट्रिगर्स देखने को मिले। मैनेजमेंट की कमेंट्री निवेशकों को आकर्षित करेगी।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )