Credit Cards

Technical View : शुक्रवार के वोलेटाइल और रेंजबाउंड सेशन के बाद सोमवार को कैसी रहेगी निफ्टी और बैंक निफ्टी की चाल

बाजार एक्सपर्ट्स ने ट्रेडर्स को कुछ समय के लिए लॉन्ग पोजीशन के लिहाज से न्यूट्रल रहने की सलाह दी है। इसके साथ ही इंट्राडे ट्रेडर्स चाहें तो 17,410 के लक्ष्य के लिए 17,480 से नीचे बिकवाली करने की राय भी दी है

अपडेटेड Aug 27, 2022 पर 11:39 AM
Story continues below Advertisement
बैंक निफ्टी को ऊपर की तरफ 39,250 और 39,500 के स्तर की तरफ बढ़ने के लिए 38,888 के लेवल के ऊपर टिकना होगा जबकि इसमें 38,750 और 38,500 पर मजबूत सपोर्ट दिखाई दे रहा है

निफ्टी50 सितंबर सीरीज के पहले दिन 26 अगस्त को एक और सत्र के लिए वोलेटाइल रहा। इस दौरान निफ्टी  में रेंजबाउंड कारोबार देखने को मिला। दरअसल इसमें लगभग 18,000 के हालिया स्विंग हाई से करेक्शन के बाद भी यही ट्रेंड जारी रहा। कल फेड के चेयरमैन Jerome Powell के रेट हाइक्स के बारे में विचार को जानने के लिए भारतीय बाजार के निवेशक वेटिंग मोड में दिखे।

सोमवार के लिए निफ्टी पर राय

Chartviewindia के मजहर मोहम्मद ने कहा "यद्यपि प्राइस एक्शन के लिहाज से पिछले तीन कारोबारी सत्र एक कंसोलिडेशन मूव की तरह दिखाई दे रहे हैं। फिर भी ऐसा लगता है कि निफ्टी ने अपवर्ड मोमेंटम खो दिया है और 17,992 के स्तर के पास नियर-टर्म टॉप बन रहा है। इसलिए निकट अवधि में इंडेक्स दिशाहीन होकर इसकी चाल 17,726 और 17,482 स्तरों के बीच सीमित रह सकती है।"


मजहर ने आगे कहा कि यदि इंडेक्स 17,720 के स्तर से ऊपर बंद होता है, तो कुछ मजबूती की उम्मीद की जा सकती है। लेकिन इसमें कमजोरी की पुष्टि इसके 20-डे एसएमए (सिंपल मूविंग एवरेज - 17,418) के नीचे बंद होने पर ही की जानी चाहिए। हालांकि 17,992 के उच्च स्तर से वर्तमान गिरावट में इस स्तर को बचाने में बुल्स कामयाब रहे।

कुछ समय के लिए बाजार एक्सपर्ट्स ने ट्रेडर्स को लॉन्ग पोजीशन के लिहाज से न्यूट्रल रहने की सलाह दी है। लेकिन इंट्राडे ट्रेडर्स चाहें तो 17,410 के मामूली लक्ष्य के लिए 17,480 से नीचे शॉर्ट पोजीशन लेने पर विचार कर सकते हैं।

जेरोम पॉवेल के जैक्सन होल स्पीच के बाद औंधे मुंह गिरे अमेरिकी बाजार, जारी रहेगी दरों में बढ़ोतरी

सोमवार के लिए बैंक निफ्टी पर राय

बैंक निफ्टी ने भी सितंबर सीरीज की शुरुआत पॉजिटिव नोट के साथ 39,130 ​​के स्तर पर की। इसने पूरे दिन मजबूती के साथ कारोबार किया। बैंक निफ्टी ने कमजोर मोमेंटम के साथ कारोबार किया। कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन 36 अंकों की बढ़त के साथ 38,987 के स्तर पर बंद हुआ।

बैंकिंग इंडेक्स ने डेली चार्ट पर एक और बेयरिश कैंडल बनाया है। बैंक निफ्टी ने पिछले तीन सत्रों के अपने हायर हाई फॉर्मेशन को नकार दिया। वीकली फ्रेम पर इसने एक बुलिश कैंडल बनाई लेकिन सपाट बंद होने के साथ इसमें एक हाई वेव प्रकार का पैटर्न बना।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तापडिया ने कहा कि बैंक निफ्टी को 39,250 और 39,500 के स्तर की तरफ ऊपर बढ़ने के लिए 38,888 के लेवल के ऊपर टिकना होगा। इसमें 38,750 और 38,500 पर मजबूत सपोर्ट नजर आ रहा है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।