जेरोम पॉवेल के जैक्सन होल स्पीच के बाद औंधे मुंह गिरे अमेरिकी बाजार, जारी रहेगी दरों में बढ़ोतरी

कल के कारोबार में तीनों अमेरिकी इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट Nasdaq में आई । Nasdaq में कल 16 जून के बाद सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली

अपडेटेड Aug 27, 2022 पर 8:09 AM
Story continues below Advertisement
निवेशकों को इस बात का अंदाजा है कि यूएस फेड की अगली बैठक में ब्याज दरों में और बढ़ोतरी होगी। हालांकि बढ़ोतरी की मात्रा को लेकर लोग बंटे गए है।

जेरोम पॉवेल (Jerome Powell) के जैक्सेन होल के बाद कल के कारोबार में Wall Street में भारी गिरावट देखने को मिली। अमेरिका के तीनों अहम इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गए। जेरोम पॉवेल ने इस तरह के संकेत दिए है कि यूएस फेड महंगाई की नकेल कसने के लिए लगातार दरों में बढ़ोतरी करती रहेगी। फेड की तरफ से मिले इस तरह के संकेत के चलते अमेरिका की मौद्रिक नीतियों में नरमी की उम्मीदें धरासाही होती नजर आई और अमेरिका बाजार औधे मूंह गिर गए।

कल के कारोबार में तीनों अमेरिकी इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट Nasdaq में आई । Nasdaq में कल 16 जून के बाद सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। कल की अपनी स्पीच में जेरोम पॉवेल ने कहा कि अमेरिकी इकोनॉमी को महंगाई को नियंत्रण में आने तक कुछ समय के लिए कठोर मौद्रिक नीति की जरुरत है। इसका मतलब है कि हमें सुस्त ग्रोथ , कमजोर जॉब मार्केट और कारोबार में सुस्ती के लिए तैयार रहना चाहिए।

निवेशकों को इस बात का अंदाजा है कि यूएस फेड की अगली बैठक में ब्याज दरों में और बढ़ोतरी होगी। हालांकि बढ़ोतरी की मात्रा को लेकर लोग बंटे गए है। कुछ का मानना है कि अगली फेड मीटिंग में ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी हो सकती है । वहीं कुछ का मानना है कि यह ब़ढ़ोतरी 75 बेसिस प्वाइंट की हो सकती है।


कल के कारोबार में S&P 500 इंडेक्स के सभी सेक्टरों में गिरावट देखने को मिली। इसमें भी आईटी में 3.9 फीसदी, और कम्युनिकेशंश सर्विसेस एंड कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी इंडेक्स में क्रमश: 3.9 और 4.3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

कल के कारोबार में S&P 500 इंडेक्स 141.46 अंक यानी 3.37 फीसदी टूटकर 4,057.66 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं Nasdaq 497.56 अंक यानी 3.94 फीसदी टूटकर 12,141.71 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं Dow Jones में 1,008.38 अंक यानी 3.03 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और यह 32,283.40 के स्तर पर बंद हुआ।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।