अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर कठोर रुख के कारण वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में बिकवाली शुरू हो गई। इससे निफ्टी भी आज 29 अगस्त को गिर गया। ये इंडेक्स पिछले सत्र से 246 अंक गिरकर 17,313 पर बंद हुआ।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर कठोर रुख के कारण वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में बिकवाली शुरू हो गई। इससे निफ्टी भी आज 29 अगस्त को गिर गया। ये इंडेक्स पिछले सत्र से 246 अंक गिरकर 17,313 पर बंद हुआ।
इंडेक्स आज नीचे खुला और फिर 17,166 पर फिसल गया। लेकिन दिन के अंत तक अपने नुकसान को कम करने में कामयाब रहा। बाद में डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। इसके पीछे की वजह ये रही कि निफ्टी की क्लोजिंग आज ओपनिंग से ज्यादा रही।
मंगलवार के लिए निफ्टी पर एक्सपर्ट की राय
Chartviewindia के मुख्य बाजार रणनीतिकार मजहर मोहम्मद ने कहा "निफ्टी50 ने अपने 20-डे SMA (सिंपल मूविंग एवरेज - 17,549) को निर्णायक रूप से तोड़ दिया। इससे हालिया गिरावट में और इजाफा हुआ। इसलिए जब तक निफ्टी 17,380 और 17,519 के स्तर के जोन में मौजूद सोमवार की मंदी के गैप को नहीं भरता है तब तक इंडेक्स का रुझान नीचे की ओर होगा।"
वहीं निफ्टी में 17,018-16,947 के जोन में सार्थक सपोर्ट मौजूद है। जो 29 जुलाई को दर्ज किया हुआ एक बुलिश गैप है। इसमें 200-डे SMA को भी उक्त जोन के अंदर (16,975) पर है।
आज शेयर बाजार में निवेशकों को 2 लाख करोड़ रुपये का हुआ नुकसान, फिर भी 175 शेयरों ने लगाया 52 वीक हाई
मजहर ने कहा कि ऊपर की ओर निफ्टी 17,500 के स्तर पर अटकता दिख सकता है। वहीं जब तक निफ्टी 17,550 के ऊपर बंद नहीं होता, तब तक निफ्टी द्वारा किये गये सभी पुलबैक के प्रयास बिकवाली की चपेट में आते रहेंगे।
मंगलवार के लिए बैंकिंग इंडेक्स पर एक्सपर्ट की राय
आज बैंक निफ्टी गैप डाउन के साथ 38,112 पर खुला। इसके बाद दिन भर ये एक रेंजबाउंड तरीके से कारोबार करता नजर आया।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तापड़िया ( Chandan Taparia, Motilal Oswal Financial Services) ने कहा कि बैंक निफ्टी ने डेली स्केल पर बुलिश कैंडल बनाया लेकिन 710 पॉइंट्स की गिरावट के साथ 38,277 पर बंद हुआ। यदि यह 38,500 से नीचे रहता है, तो इसे 37,950 और 37,750 की ओर लुढ़कते हुए देखा जा सकता है। लेकिन अगर इसमें उछाल आता है तो इसमें 38,500 और 38,888 पर रेजिस्टेंस देखने को मिलेगा।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।