Credit Cards

टाइटन कंपनी के Q3 नतीजे अनुमान से कमजोर रहे, अब ब्रोकरेजेज का क्या है स्टॉक पर नजरिया

Titan Company पर निवेश राय देते हुए CLSA ने कहा कि उन्होंने कंपनी के स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग बनाये रखी है। उन्होंने इसके शेयर का टारगेट प्राइस 3000 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि पूरे सेगमेंट में रेवेन्यू ग्रोथ डबल डिजिट में रही। लेकिन मार्जिन में कमी आई। जबकि ज्वैलरी सेगमेंट में लगातार ग्रोथ दिखाई दी

अपडेटेड Feb 03, 2023 पर 9:41 AM
Story continues below Advertisement
Titan Company पर Prabhudas Lilladher ने रेटिंग को अपग्रेड करके खरीदारी की रेटिंग दी है। टारगेट प्राइस को 2875 रुपये से बढ़ाकर 2905 रुपये किया
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    टाइटन कंपनी (Titan Company) के शेयर 3 फरवरी को फोकस में रहेंगे क्योंकि कंपनी ने कल ही अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश किये हैं। टाइटन कंपनी ने गुरुवार को दिसंबर 2022 तिमाही के लिए कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 9.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 904 करोड़ रुपये दर्ज किया। जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1004 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कुल आय 15.89 प्रतिशत बढ़कर 11,698 करोड़ रुपये रहा। जबकि एक साल पहले की तिमाही में कंपनी की कुल आय 10,094 करोड़ रुपये से रही थी। मनीकंट्रोल द्वारा किये गये पोल के अनुसार पांच ब्रोकरेजेज ने टाटा समूह की कंपनी की आय 10,656 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 985 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया था।

    Watches & Wearables कारोबार की कुल आय पिछले साल की तीसरी तिमाही से 15 प्रतिशत बढ़कर 811 करोड़ रुपये रही।

    दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद अब स्टॉक पर इस प्रकार ब्रोकरेजेज का निवेश नजरिया


    CLSA

    इस रिसर्च फर्म ने कंपनी के स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग बनाये रखी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 3000 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

    उनका कहना है कि पूरे सेगमेंट में रेवेन्यू ग्रोथ दो अंकों में रही। लेकिन मार्जिन में कमी आई। ज्वैलरी सेगमेंट में लगातार ग्रोथ जारी है।

    ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं दमदार कमाई

    Morgan Stanley

    ब्रोकरेज हाउस ने Titan Company के स्टॉक पर 'ओवरवेट' रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 3,030 रुपये प्रति शेयर तय किया। उनका मानना है कि तीसरी तिमाही मोटे तौर पर अनुमानों के अनुरूप रही थी।

    सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार जनवरी में ज्वैलरी मार्केट शेयर लाभ और सकारात्मक मांग के रुझान प्रमुख रुपये से सकारात्मक और आशावादी रहे। इसके साथ ही निकट और मध्यम अवधि के आउटलुक भी प्रमुख रूप से सकारात्मक रहे हैं।

    Sharekhan

    ब्रोकिंग फर्म ने 2,950 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर अपनी 'खरीद' कॉल को बनाए रखा है

    उन्होंने कहा कि तीसरी तिमाही के प्रदर्शन से कंपनी के आगे के कारोबार पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला है। कंपनी आने वाली तिमाहियों में स्थिर मार्जिन के साथ अच्छी वृद्धि दिखा सकती है। स्थिर मार्जिन के कारण कंपनी का कैश फ्लो बढ़ेगा।

    Prabhudas Lilladher

    ब्रोकिंग फर्म ने स्टॉक पर रेटिंग को अपग्रेड करके खरीदारी की रेटिंग दी है। इन्होंने कंपनी पर अपने FY23/FY24/FY25 EPS अनुमानों को 1.5%/2.0%/2.0% तक बढ़ाया है। इसके साथ ही इसके टारगेट प्राइस को 2875 रुपये से बढ़ाकर 2905 रुपये कर दिया है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: Feb 03, 2023 9:41 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।