ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं दमदार कमाई
Karnataka Bank पर एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि सालाना आधार पर बैंक का Q3 में मुनाफा 147 करोड़ रुपये से बढ़कर 301 करोड़ रुपये होगा। Q3 में NII 623 करोड़ रुपये से बढ़कर 835 करोड़ रुपये पहुंच गई। Q3 में ग्रॉस NPA तिमाही आधार पर 3.36% से घटकर 3.28% हो गया
क्रूड में तेज गिरावट दिख रही है। अमेरिका के कमजोर आर्थिक आंकड़ों से कच्चे तेल का भाव गिरा है। क्रूड का भाव 3% से ज्यादा गिरकर 82 डॉलर के करीब पहुंच गया है। वहीं सोना 9 महीने के शिखर से फिसलकर 1929 डॉलर पर आ गया है। लिहाजा आज तेल मार्केटिंग कंपनियों के स्टॉक्स पर नजरें रहेंगी। इसके साथ ही गोल्ड लोन में कारोबार करने वाली कंपनियों के शेयर्स पर फोकस में रहेंगे। वहीं NSE ने अडानी ग्रुप के तीन शेयर अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट और अंबुजा सीमेंट को ASM में डाला है। इसमें इंट्राडे में ट्रेडिंग के लिए 100% तक मार्जिन देना होगा। अडानी के ग्रुप के शेयर्स में आज भी दबाव देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही इन 20 स्टॉक्स पर आपको नजरें रखनी चाहिए। इसमें ट्रेड लेकर आर इंट्राडे में कर दमदार कमाई कर सकते हैं।
सालाना आधार पर Q3 में मुनाफा 253 करोड़ रुपये से घटकर 201 करोड़ रुपये हुआ। Q3 में EBITDA 392 करोड़ रुपये से घटकर 350 करोड़ रुपये हुआ। जबकि Q3 में EBITDA मार्जिन 15.4% से घटकर 13% रही
2. APOLLO TYRES (Green)
सालाना आधार पर Q3 में मुनाफा 223.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 292 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 5707 करोड़ रुपये से बढ़कर 6423 करोड़ रुपये रही
3. MGL (Green)
तिमाही आधार पर Q3 में मुनाफा 164 करोड़ रुपये से बढ़कर 172 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 1563 करोड़ रुपये से बढ़कर 1671 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA 253 करोड़ रुपये से बढ़कर 256 करोड़ रुपये रहा
4. CROMPTON GREAVES (RED)
सालाना आधार पर Q3 में मुनाफा 148 करोड़ रुपये से घटकर 85 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA 202 करोड़ रुपये से घटकर 152 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBIT मार्जिन 14.3% से घटकर 10.1% रही
5. BIRLASOFT (RED)
कंपनी Q3 में मुनाफे से घाटे में आई। तिमाही आधार पर Q3 में 115 करोड़ रुपये मुनाफे के मुकाबले 16 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। Q3 में 156 करोड़ रुपये EBIT मुनाफे के मुकाबले 14 करोड़ रुपये EBIT घाटा हुआ
6. INDUSIND BANK (Green)
सूत्रों के मुताबिक हिंदुजा ग्रुप बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ायेगा। ग्रुप 10 हजार करोड़ रुपये के निवेश से हिस्सेदारी 15% से बढ़ाकर 26% करेगासूत्र
7. FINO PAYMENTS BANK (Green)
सालाना आधार पर Q3 में मुनाफा 15 करोड़ रुपये से बढ़कर 19 करोड़ रुपये रहा। Q3 में NII 6 करोड़ रुपये से बढ़कर 12 करोड़ रुपये रही
8. MAN INFRA (Green)
सालाना आधार पर Q3 में मुनाफा 40 करोड़ रुपये से बढ़कर 91 करोड़ रुपये रहा जबकि Q3 में आय 296.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 457 करोड़ रुपये रही
9. GMM PFAUDLER (Green)
सालाना आधार पर Q3 में आय 642 करोड़ रुपये से बढ़कर 792 करोड़ रुपये रही
बैंक Q3 में घाटे से मुनाफे में आया। सालाना आधार पर Q3 में 33.8 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 293 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। Q3 में NII 454 करोड़ रुपये से बढ़कर 697 करोड़ रुपये रही। Q3 में ग्रॉस NPA 5.06% से घटकर 3.64% रही
2-APTUS VALUE (Green)
Q3 में मुनाफा 24% बढ़कर 126 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 36% बढ़कर 295 करोड़ रुपये रही
3-FUSION MICRO (Green)
बजट में नए ऐलानों के बाद शेयर में तेजी का अनुमान
4-KTK BANK (Karnataka Bank) (Green)
Q3 में मुनाफा 147 करोड़ रुपये से बढ़कर 301 करोड़ रुपये रहा। सालाना आधार पर Q3 में NII 623 करोड़ रुपये से बढ़कर 835 करोड़ रुपये रही। तिमाही आधार पर Q3 में ग्रॉस NPA 3.36% से घटकर 3.28% रहा। Q3 में नेट NPA 1.72% से घटकर 1.66% रहा। सालाना आधार पर Q3 में प्रोविजनिंग 138.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 165 करोड़ रुपये रहा
5-Eclerx (Green)
सालाना आधार पर Q3 में मुनाफा 106.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 131 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 559 करोड़ रुपये से बढ़कर 687 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA 172 करोड़ रुपये से बढ़कर 190 करोड़ रुपये रहा
6-PERSISTENT SYSTEM (Green)
अच्छे ग्लोबल संकेतों की वजह से शेयर में तेजी का अनुमान
7- AEGIS LOGISTICS (Green)
Q3 में मुनाफा 109 करोड़ रुपये से बढ़कर 142 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 1214 करोड़ रुपये से बढ़कर 2086 करोड़ रुपये रही
8-JUBILANT IND (Green)
सालाना आधार पर Q3 में मुनाफा 5 करोड़ रुपये से बढ़कर 7 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 298 करोड़ रुपये से बढ़कर 348 करोड़ रुपये रही
9-Suven Life (Red)
सालाना आधार पर Q3 में कंसोलिडेटेड घाटा 33.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 51.1 करोड़ रुपये रहा। Q3 में कंसोलिडेटेड आय 4.4 करोड़ रुपये से घटकर 3 करोड़ रुपये रही
10- TITAN (GREEN)
CLSA की शेयर पर खरीदारी की सलाह है, लक्ष्य 3,000 रुपये दिया है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )