Titan Share Price: स्टॉक 5% से ज्यादा टूटकर बना 'एक्सीडेंट ऑफ द डे', Emkay ग्लोबल ने बरकरार रखी Reduce रेटिंग

Titan Share Price: टाइटन के शेयर पर घरेलू ब्रोकिंग फर्म एमके ग्लोबल ने कहा कि टाइटन ने Q1 में वृद्धि में नरमी देखी। जिसमें आभूषण व्यवसाय में 17 प्रतिशत की वृद्धि हुई। FY26 के लिए 17 से 19 प्रतिशत आभूषण वृद्धि की स्ट्रीट की उम्मीद में जोखिम नजर आ रहा है। एमके ग्लोबल ने 3,350 रुपये प्रति शेयर के मूल्य लक्ष्य के साथ अपनी 'रिड्यूस' कॉल को दोहराया है

अपडेटेड Jul 08, 2025 पर 10:49 AM
Story continues below Advertisement
Titan Share Price: आज टाइटन का स्टॉक सुबह 10.29 बजे के करीब 5.14 फीसदी या 188.00 रुपये गिर कर 3478.00 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया

Titan Share Price: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाइटन कंपनी के शेयरों में मंगलवार, 8 जुलाई को पांच प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। जबकि 30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही में कंपनी ने उपभोक्ता कारोबार में 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की थी। इस तिमाही के दौरान टाइटन ने 10 स्टोर जोड़े। जिससे कुल खुदरा नेटवर्क 3,322 स्टोर पर पहुंच गया। घरेलू कारोबार में सालाना आधार पर 19 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिसमें वॉचेज में 23 प्रतिशत और कैरेटलेन में 38 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई। आईवेयर सेगमेंट में 12% ग्रोथ रही। तनिष्क, मिया और जोया सहित आभूषण खंड में 18 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जिसमें अकेले टीएमजेड ब्रांड में 17 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

कुल मिलाकर, घरेलू स्टोर की संख्या 3,291 रही। अंतरराष्ट्रीय कारोबार में सालाना आधार पर 49 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि हुई, जिसमें एक स्टोर जोड़ा गया, जिससे कुल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्टोर संख्या 31 पहुंच गई।

मई और जून के बीच सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव के कारण उपभोक्ता सेंटीमेंट्स में नरमी आई। फर्म ने कहा कि सोने की ऊंची कीमतों के चलते खरीदारों ने हल्के वजन और कम कैरेटेज वाले सोने को प्राथमिकता दी।


आज कंपनी का स्टॉक सुबह 10.29 बजे के करीब 5.14 फीसदी या 188.00 रुपये गिर कर 3478.00 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

Kotak Mahindra Bank Share Price: स्टॉक करीब 4% उछला, अच्छे बिजनेस अपडेट से शेयर में जोश, जानें ब्रोकरेजेज की राय

Morgan Stanley On Titan

मॉर्गन स्टैनली ने टाइटन पर कहा कि ज्वेलरी ग्रोथ अनुमान से काफी कम देखने को मिला। तनिष्क, मिया, जोया में सालाना रेवन्यू ग्रोथ 17% रही जबकि इसके 28% पर रहने का अनुमान था। गोल्ड में तेजी से मई-जून में कंज्यूमर सेंटिमेंट पर असर पड़ा। वहीं STUDDED ज्वेलरी का हिस्सा सालाना आधार पर कम रहा। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 3876 रुपये तय किया है।

Emkay Global On Titan

घरेलू ब्रोकिंग फर्म एमके ग्लोबल ने कहा, "टाइटन ने Q1 में वृद्धि में नरमी देखी। जिसमें आभूषण व्यवसाय में 17 प्रतिशत की वृद्धि हुई। जबकि हाल के रुझान 25 प्रतिशत की वृद्धि के नजर आ रहे हैं।" "हमारे विचार में, स्थिर मार्जिन पर FY26 के लिए 17 से 19 प्रतिशत आभूषण वृद्धि की स्ट्रीट की उम्मीद में जोखिम नजर आ रहा है। इसका कारण ये है कि Q1 में 17 प्रतिशत की वृद्धि एक कमजोर आधार पर आई है।" सोने की बढ़ी हुई कीमतों के कारण दुकानों पर कम ग्राहक नजर आये। एमके ग्लोबल ने 3,350 रुपये प्रति शेयर के मूल्य लक्ष्य के साथ अपनी 'रिड्यूस' कॉल को दोहराया है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

Sunil Gupta

Sunil Gupta

First Published: Jul 08, 2025 10:49 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।