Credit Cards

Today's Brokerage top calls: डीमार्ट, एलएंडटी फाइनेंस, वरुण बेवरेजेस, एमसीएक्स, रिलायंस पर रहेगा फोकस

Varun Beverages पर जेफरीज ने खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने शेयर का लक्ष्य 1,540 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक हालिया ऊंचाई से शेयर 20% नीचे गिरा है। ब्रोकरेज का कहना है कि मध्यम अवधि में डबल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ संभव है। इसके अलावा कर्ज का दबाव घटेगा और ROCE में बढ़त संभव है

अपडेटेड Jan 16, 2023 पर 12:35 PM
Story continues below Advertisement
L&T FINANCE पर मॉर्गन स्टैनली ने इक्वल वेट रेटिंग दी है और ब्रोकरेज ने इसका लक्ष्य 95 रुपये प्रति शेयर तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    तीसरी तिमाही में डीमार्ट (D'Mart (AVENUE SUPERMARTS) के मुनाफे में 7% की बढ़ोत्तरी देखने को मिली। कंपनी के रेवेन्यू में 25% की बढ़त नजर आई। लेकिन तीसरी तिमाही के दौरान मार्जिन पर 1% से ज्यादा का दबाव दिखा। वहीं L&T FINANCE का मुनाफा और रेवन्यू दोनों में सालाना आधार पर बढ़त देखने को मिली। तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 39.2% बढ़कर 453.6 करोड़ रुपये रहा जबकि कंपनी की आय 23.5% बढ़कर 1,931.8 करोड़ रुपये रही। इन दोनों स्टॉक्स पर ब्रोकरेज ने अपनी राय जाहिर की है। इसके साथ ही आज ब्रोकरेज के टॉप कॉल्स में वरुण बेवरेजेस (Varun Beverages), एमसीएक्स (MCX) और रिलायंस (RELIANCE) आदि शेयर शामिल हैं।

    MS ON AVENUE SUPERMARTS

    मॉर्गन स्टैनली ने एवन्यू सुपरमार्ट्स पर रेटिंग को डाउनग्रेड करके इक्वल वेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 4,590 रुपये प्रति शेयर से घटाकर 3,853 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी की ग्रोथ और मार्जिन से निराशा हुई है।

    JEFFERIES ON Varun Beverages


    जेफरीज ने वरुण बेवरेजेस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1,540 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि हालिया ऊंचाई से शेयर 20% नीचे फिसला है। CY23 के अनुमानित P/E के 40x पर शेयर पहुंच गया है। उनका कहना है कि मध्यम अवधि में डबल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ संभव है। इसके आगे कंपनी से बेहतर रेवेन्यू और अर्निंग ग्रोथ की उम्मीद है। इसके अलावा कर्ज का दबाव घटेगा, ROCE में बढ़ोतरी संभव है।

    MORGAN STANLEY ON MCX

    मॉर्गन स्टैनली ने एमसीएक्स पर अंडरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1250 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि एक कमोडिटी पर मल्टीपल कॉन्ट्रैक्ट की SEBI से मंजूरी मिली है। SEBI की मंजूरी से वैल्यू ट्रेड बढ़ने की उम्मीद है।

    WIPRO का शेयर 1.3% उछला, ब्रोकरेज फर्मों से जानें आईटी स्टॉक को खरीदें, बेचें या करें होल्ड

    JP MORGAN ON RELIANCE

    जेपी मॉर्गन ने रिलांयस पर राय देते हुए कहा कि वे कुल मिलाकर RIL के लिए स्वस्थ अर्निंग माहौल देखते हैं। हमारा मानना है कि चीन की रिओपनिंग और हायर वॉल्यूम्स के चलते O2C & E&P Biz को फायदा होगा। उन्होंने इसके लिए ओवरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 3,065 रुपये प्रति शेयर से से घटाकर 3,015 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उन्होंने कहा कि FII निवेश भारत से निकल कर चीन की तरफ जाने से हाल ही में इस पर दबाव नजर आया है।

    GS On L&T FINANCE

    गोल्मैन सैक्स ने एलएंडटी फाइनेंस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 108 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि हर सेगमेंट में कंपनी की नतीजे अच्छे रहे। इसका NII अनुमान से अधिक रहा। ब्रोकरेज ने कहा कि FY24e तक कंपनी का RoAs & RoEs 2%/10.6% तक पहुंचने की सभावना है।

    MS On L&T FINANCE

    मॉर्गन स्टैनली ने एलएंडटी फाइनेंस पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 95 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि इसके रिटेल बिजनेस ने आउटपरफॉर्म किया है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

    (डिस्क्लोजर:  Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।