WIPRO share price: विप्रो (WIPRO) के नतीजे मिले जुले रहे। तीसरी तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू और मार्जिन अनुमान से बेहतर रहे। लेकिन Constant Currency रेवेन्यू ग्रोथ कम रही। तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी की CCR ग्रोथ 1% के अनुमान के मुकाबले सिर्फ 0.6% रही। वित्त वर्ष 2023 की दिसंबर को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 15% बढ़कर 3,053 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की आय तिमाही आधार पर 3.1% की बढ़ोत्तरी के साथ 23,055.7 करोड़ रुपये रही। बाजार को विप्रो के नतीजे पसंद आये। आज शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर में उछाल देखने को मिला। सुबह करीब 9.48 बजे ये आईटी स्टॉक 1.28 प्रतिशत या 5.05 रुपये चढ़कर 398.95 के स्तर पर कारोबार करता हुआ दिखा।
KOTAK INSTL EQ ने विप्रो पर कहा कि इसके नतीजे मिले-जुले रहे। एक और तिमाही में मजबूत डील्स करने के बावजूद इसकी रेवन्यू ग्रोथ बेहतर नहीं हो सकी। वित्तीय वर्ष 23-25 के दौरान ईपीएस अनुमान 2-5% तक बढ़ सकता है। इन्होंने इसके शेयर पर रिड्यूस रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 425 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
नोमुरा ने विप्रो पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 425 रुपये प्रति शेयर तय किया है। फर्लो और कम डिस्क्रेशनरी खर्च से ग्रोथ को नुकसान हुआ। हालांकि इसकी मार्जिन रिकवरी मजबूत रही। कंपनी की अच्छी पाइपलाइन के साथ कुल बुकिंग टीसीवी अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। जिससे CY23 के लिए उम्मीद बढ़ी है।
इनवेस्टेक ने विप्रो पर राय देते हुए कहा कि इसका रेवन्यू हमारे अनुमान से कम रही। इनका मानना है कि FY24e में कंपनी की ग्रोथ FY23e से कम रह सकती है। इन्होंने इस स्टॉक पर रेटिंग को अपग्रेड करते हुए होल्ड रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य बढ़ाकर 405 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
जेफरीज ने विप्रो पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है और इसका लक्ष्य 355 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि मार्जिन में तेज उछाल के कारण इसके नतीजे हमारे अनुमान से अच्छे रहे। लेकिन अच्छी डील होने के बावजूद चौथी तिमाही के गाइडेंस और कर्मचारियों की संख्या में कमी के चलत कॉन्फिडेंस कम हुआ है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )