Credit Cards

WIPRO का शेयर 1.3% उछला, ब्रोकरेज फर्मों से जानें आईटी स्टॉक को खरीदें, बेचें या करें होल्ड

Wipro पर सीएलएसए ने आउटपरफॉर्म रेटिंग देकर शेयर का लक्ष्य 450 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक कंपनी की तीसरी तिमाही में रेवन्यू ग्रोथ अनुमान से कम रही। सीसी रेव ग्रोथ गाइडेंस के अनुसार कमजोरी निकट अवधि में बनी रह सकती है। वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में मार्जिन में सुधार दिखाई दिया

अपडेटेड Jan 16, 2023 पर 10:32 AM
Story continues below Advertisement
WIPRO पर जेफरीज ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसका शेयर का लक्ष्य 355 रुपये प्रति शेयर तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    WIPRO share price: विप्रो (WIPRO) के नतीजे मिले जुले रहे। तीसरी तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू और मार्जिन अनुमान से बेहतर रहे। लेकिन Constant Currency रेवेन्यू ग्रोथ कम रही। तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी की CCR ग्रोथ 1% के अनुमान के मुकाबले सिर्फ 0.6% रही। वित्त वर्ष 2023 की दिसंबर को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 15% बढ़कर 3,053 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की आय तिमाही आधार पर 3.1% की बढ़ोत्तरी के साथ 23,055.7 करोड़ रुपये रही। बाजार को विप्रो के नतीजे पसंद आये। आज शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर में उछाल देखने को मिला। सुबह करीब 9.48 बजे ये आईटी स्टॉक 1.28 प्रतिशत या 5.05 रुपये चढ़कर 398.95 के स्तर पर कारोबार करता हुआ दिखा।

    BROKERAGES ON WIPRO

    CLSA On Wipro

    सीएलएसए ने विप्रो पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 450 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी की तीसरी तिमाही में रेवन्यू ग्रोथ अनुमान से कम रही। सीसी रेव ग्रोथ गाइडेंस ये संकेत देता है कि कमजोरी निकट अवधि में बनी रह सकती है। हालांकि इस दौरान ऑर्डर बुकिंग मजबूत रही। वहीं मध्यम अवधि के आउटलुक पर मैनेजमेंट की टिप्पणी अच्छी रही। वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में मार्जिन में जोरदार सुधार नजर आया। इनपुट लागत में कमी से FY24 में विस्तार की उम्मीद बनी हुई है।


    KOTAK INSTL EQ ON WIPRO

    KOTAK INSTL EQ ने विप्रो पर कहा कि इसके नतीजे मिले-जुले रहे। एक और तिमाही में मजबूत डील्स करने के बावजूद इसकी रेवन्यू ग्रोथ बेहतर नहीं हो सकी। वित्तीय वर्ष 23-25 ​​के दौरान ईपीएस अनुमान 2-5% तक बढ़ सकता है। इन्होंने इसके शेयर पर रिड्यूस रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 425 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

    HDFC BANK का शेयर नतीजों के बाद 13 रुपये चढ़ा, ब्रोकरेज से जानें स्टॉक पर कमाई की रणनीति

    NOMURA ON WIPRO

    नोमुरा ने विप्रो पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 425 रुपये प्रति शेयर तय किया है। फर्लो और कम डिस्क्रेशनरी खर्च से ग्रोथ को नुकसान हुआ। हालांकि इसकी मार्जिन रिकवरी मजबूत रही। कंपनी की अच्छी पाइपलाइन के साथ कुल बुकिंग टीसीवी अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। जिससे CY23 के लिए उम्मीद बढ़ी है।

    INVESTEC ON WIPRO

    इनवेस्टेक ने विप्रो पर राय देते हुए कहा कि इसका रेवन्यू हमारे अनुमान से कम रही। इनका मानना है कि FY24e में कंपनी की ग्रोथ FY23e से कम रह सकती है। इन्होंने इस स्टॉक पर रेटिंग को अपग्रेड करते हुए होल्ड रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य बढ़ाकर 405 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

    JEFFERIES ON WIPRO

    जेफरीज ने विप्रो पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है और इसका लक्ष्य 355 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि मार्जिन में तेज उछाल के कारण इसके नतीजे हमारे अनुमान से अच्छे रहे। लेकिन अच्छी डील होने के बावजूद चौथी तिमाही के गाइडेंस और कर्मचारियों की संख्या में कमी के चलत कॉन्फिडेंस कम हुआ है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: Jan 16, 2023 10:32 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।