Credit Cards

HDFC BANK का शेयर नतीजों के बाद 13 रुपये चढ़ा, ब्रोकरेज से जानें स्टॉक पर कमाई की रणनीति

HDFC BANK पर BOFA SECURITIES ने खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 2000 रुपये तय किया है। उन्होंने कहा कि बैंक की ग्रोथ तीसरी तिमाही में अच्छी रही है। इसकी आरओई, एनआईएम ग्रोथ आगे भी अच्छी रहने का अनुमान है। रिटेल एंड कमर्शियल और रूरल बुक में लोन ग्रोथ देखने को मिली है

अपडेटेड Jan 16, 2023 पर 9:38 AM
Story continues below Advertisement
HDFC BANK पर KOTAK INSTL EQ ने खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसका लक्ष्य 1800 रुपये तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK) के तीसरी तिमाही में शानदार नतीजे रहे। बैंक की ब्याज से कमाई 25% के उछाल के साथ 14 तिमाहियों के शिखर पर पहुंच गई है। इस अवधि में बैंक का मुनाफा 18% से ज्यादा बढ़ गया। जबकि फंड कॉस्ट बढ़ने के बावजूद बैंक की NIMs में सुधार दिखाई दिया। दिसंबर तिमाही के दौरान बैंक का मुनाफा 18.5 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 12,698 करोड़ रुपये हो गया। बैंक की दिसंबर तिमाही की शुद्ध आय पिछले साल के 26,627 करोड़ रुपये से 18.3 प्रतिशत बढ़कर 31,488 करोड़ रुपये रही। आज बाजार खुलने पर शुरुआती कारोबार में बैंक के शेयर में तेजी नजर आई। आज सुबह 9.25 बजे बैंक का शेयर 0.83 प्रतिशत या 13.25 रुपये चढ़कर 1613.90 रुपये पर कारोबार करता नजर आया।

    BROKERAGES ON HDFC BANK

    BERNSTEIN ON HDFC BANK

    बर्नस्टीन ने एचडीएफसी पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 2,200 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि इसकी डिपॉजिट में ग्रोथ पॉजिटिव रही है। जबकि ब्रांच संख्या में भी जोरदार इजाफा हुआ है। Q3FY23 में इसके नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं।


    ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स इंट्राडे में कर सकते हैं दमदार कमाई

    BOFA SEC ON HDFC BANK

    बीओएफए सिक्योरिटीज ने एचडीएफसी बैंक पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 2000 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि इसकी ग्रोथ अच्छी रही है। आरओई; एनआईएम ग्रोथ आगे भी अच्छी रह सकती है। रिटेल एंड कमर्शियल और रूरल बुक में लोन ग्रोथ नजर आई है। निकट अवधि में शाखा विस्तार फास्ट ट्रैक पर रहेगा।

    KOTAK INSTL EQ ON HDFC BANK

    KOTAK INSTL EQ ने एचडीएफसी बैंक पर राय देते हुए कहा है कि ऑपरेटिंग प्रॉफिट ग्रोथ और प्रोविजंस में गिरावट की वजह से बैंक के नतीजे मजबूत रहे। शाखाओं और कर्मचारियों की संख्या बढ़ने की वजह से बिजनेस मोमेंटम अच्छा रह सकता है। हालांकि निकट अवधि में मर्जर को लेकर दिक्कतें आ सकती हैं। ब्रोकरेज ने बैंक पर खरीदारी की रेटिंग दी है और इसका लक्ष्य 1800 रुपये तय किया है।

    MS On HDFC Bank

    मॉर्गन स्टैनली ने एचडीएफसी बैंक पर राय देते हुए कहा है कि इसकी रेवन्यू ग्रोथ मजबूत है जो इनवेस्टमेंट में तेजी लायेगी। बैंक की Core PPoP ग्रोथ में सुधार नजर आयेगा। इसकी Retail TD ग्रोथ भी मजबूत रही है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: Jan 16, 2023 9:38 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।