Credit Cards

ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स इंट्राडे में कर सकते हैं दमदार कमाई

AVENUE SUPERMARTS पर आज एक एक्सपर्ट ने RED संकेत दिया है। उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा कि Q3 में कंपनी ने अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किए। तीसरी तिमाही में आय 25.5% बढ़कर 11,569.1 करोड़ रुपये रही। इस अवधि में मुनाफा 6.7% बढ़कर 590 करोड़ रुपये रहा। जबकि तीसरी तिमाही में मार्जिन 9.4% से गिरकर 8.3% पर आ गया

अपडेटेड Jan 16, 2023 पर 9:28 AM
Story continues below Advertisement
BANK OF MAHARASHTRA पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि आज बैंक अपने Q3 नतीजे पेश करेगी लिहाजा शेयर में तेजी संभव है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    कच्चे तेल के भाव में चीन से डिमांड सुधरने की उम्मीद से तेजी नजर आ रही है। कच्चे तेल का भाव 85 डॉलर के पार पहुंच गया है। कच्चे तेल का भाव 5 सत्रों में 8% से ज्यादा उछल गये हैं। उधर सोने की भी चमक बढ़ी है। फिलहाल कॉमेक्स पर सोना 1920 डॉलर के पार पहुंच गया है। दूसरी तरफ देश से सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक HDFC BANK के तीसरी तिमाही में अनुमान से अच्छे नतीजे रहे हैं। बैंक का मुनाफा 18% से ज्यादा उछल गया है। बैंक की ब्याज से कमाई भी करीब 25% बढ़ी। इस स्टॉक के साथ आज ऑइल मार्केटिंग कंपनियों के स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिल सकता है। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना की तरह आज भी ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। डालते हैं इन पर एक नजर-

    आशीष वर्मा की टीम

    1) HDFC BANK (Green)

    बैंक का Q3 मुनाफा 18.5% बढ़कर 12,259.5 करोड़ रुपये रहा। जबकि Q3 में NII 24.6% बढ़कर 22,987.9 करोड़ रुपये रही


    2) AVENUE SUPERMARTS (RED)

    Q3 में कंपनी ने अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किए। Q3 में आय 25.5% बढ़कर 11,569.1 करोड़ रुपये रही। Q3 में मुनाफा 6.7% बढ़कर 590 करोड़ रुपये रहा। Q3 में मार्जिन 9.4% से गिरकर 8.3% पर पहुंचा

    3) L&T Finance Holdings (RED)

    Q3 में कंपनी ने अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किये लिहाजा शेयर में कमजोरी नजर आ सकती है

    4) Wipro (RED)

    Q3 में कंपनी ने अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किये लिहाजा शेयर में कमजोरी नजर आ सकती है

    5) SULA VINEYARDS (Green)

    Q3 में खुद के ब्रांड की बिक्री 13% बढ़कर 187.2 करोड़ हुई। कंपनी की Q3 में वाइन टूरिज्म कारोबार से आय 13% बढ़कर 23 करोड़ रुपये हुई

    6) Bharat Agri Fert (Green)

    बोर्ड की आज स्टॉक स्प्लिट पर विचार करने के लिए बैठक होगी। शेयर में तेजी संभव है

    7) VENKYS INDIA (Green)

    अंडों की कीमत में जबरदस्त उछाल, भाव 90 रुपये/दर्जन पर पहुंचे

    8) SKM EGG (Green)

    ठंड की वजह से अंडे की मांग में तेजी नजर आ रही है। मांग में तेजी से अंडे के दाम 90 रुपये/दर्जन हुए

    9) HG INFRA (Green)

    कंपनी को DMRC से 399 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

    10) WHIRLPOOL (RED)

    विशाल भोला ने कंपनी के MD और CEO पद से इस्तीफा दिया

    Buzzing Stocks: विप्रो, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स और अन्य स्टॉक्स पर आज रहेगा फोकस

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1-FEDERAL BANK (Green)

    आज बैंक अपने Q3 नतीजे पेश करेगी, शेयर में तेजी संभव है

    2-CSB BANK (Green)

    COMEX पर सोना $1930 के करीब पहुंचा। शेयर में तेजी संभव है। MCX पर सोना ऑलटाइम हाई पर पहुंचा। इसका भाव 56340 रुपये के पार पहुंचा

    3-BANK OF MAHARASHTRA (Green)

    आज बैंक अपने Q3 नतीजे पेश करेगी। शेयर में तेजी संभव है

    4-VEDANTA (Green)

    आयरन ओर, कॉपर की कीमतों में तेजी से शेयर में खरीदारी संभव है। 1 महीने में 15% चढ़ा आयरन ओर जबकि कॉपर का भाव 11% चढ़ा

    5-HINDALCO (Green)

    इंटरनेशनल मार्केट में एल्युमीनियम की कीमतों में तेजी नजर आई है। 1 हफ्ते में एल्युमीनियम 13% चढ़ा। इसका भाव $2600/टन के करीब पहुंचा

    6-HIND ZINC (Green)

    इंटरनेशनल मार्केट में जिंक की कीमतों में उछाल जारी है। 1 हफ्ते में जिंक का भाव 10% चढ़ा। इस समय इसका भाव $3300/टन के ऊपर कायम है

    7-LUPIN (Red)

    US FDA ने 2 आपत्तियों सहित सोमरसेट यूनिट को फर्म-483 जारी किया

    8-Granules India (Red)

    US FDA ने 2 आपत्तियों सहित सोमरसेट यूनिट को फर्म-483 जारी किया

    9-Angel One (Red)

    आज इस शेयर में दबाव दिखाई दे सकता है

    10-APL Apollo (Green)

    आज इस शेयर में मोमेंटम दिखाई दे सकता है

    (डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: Jan 16, 2023 8:40 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।