Credit Cards

Today's Top Brokerage Calls: जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स, एल एंड टी, जोमैटो हैं ब्रोकर्स के रडार पर 

L&T पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 2827 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। उनका कहना है कि पिछले हफ्ते स्पेस पॉलिसी 2023 को कैबिनेट ने मंजूरी दी है। पॉलिसी के तहत ISRO, NSIL, प्राइवेट कंपनियों के लिए नियम निर्धारित किये गये हैं। L&T जैसी कंपनियों को नए पॉलिसी और रिफॉर्म का बड़ा फायदा होगा

अपडेटेड Apr 11, 2023 पर 9:56 AM
Story continues below Advertisement
JSW STEEL पर मॉर्गन स्टैनली ने अंडरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का टारगेट प्राइस 545 रुपये प्रति शेयर तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) कंपनी ने अपने Q4 अपडेट जारी किये हैं। जिसके मुताबिक कंपनी का क्रूड स्टील प्रोडक्शन वॉल्यूम 24% बढ़कर 2.41 करोड़ टन हो गया। क्रूड स्टील प्रोडक्शन वॉल्यूम 13% बढ़कर 65.8 लाख टन हो गया। ये अबतक का सबसे ज्यादा क्रूड स्टील प्रोडक्शन है। मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर पर अंडरवेट रेटिंग दी है। जबकि बजाज ऑटो (BAJAJ AUTO) पर मॉर्गन स्टैनली का ओवरवेट नजरिया है। इसके अलावा टाटा मोटर्स (TATA MOTORS), लार्सन एंड टुब्रो (L&T) और जोमैटो (ZOMATO) भी ब्रोकरेज हाउसेज के रडार पर हैं। जानते हैं इन स्टॉक्स पर ब्रोकरेज हाउसेज का नजरिया क्या है-

    MS ON JSW STEEL

    मॉर्गन स्टैनली ने जेएसडब्ल्यू स्टील पर अंडरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 545 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रोडक्शन वॉल्यूम Q4FY23 में 6.77 mt रहा।

    MS ON BAJAJ AUTO


    मॉर्गन स्टैनली ने बजाज ऑटो पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 4486 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी ने Triumph की मौजूदा 15 डीलरशिप को प्रबंधित करने और 2 वर्षों में 120 तक विस्तार करने की घोषणा की है। बजाज ट्रायम्फ बाइक 2023 में लॉन्च होगी

    MS ON TATA MOTORS

    मॉर्गन स्टैनली ने टाटा मोटर्स पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 513 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि जेएलआर का Q4 FCF Guidance तेजी से बढ़ा है।

    BANK OF BARODA का मजबूत Q4 अपडेट, ब्रोकरेज फर्मों से जानें खरीदें या करें मुनाफावसूली

    MS ON L&T

    मॉर्गन स्टैनली ने एलएंडटी पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 2827 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कैबिनेट ने पिछले हफ्ते स्पेस पॉलिसी 2023 को मंजूरी दी है। ISRO, NSIL , प्राइवेट कंपनियों के लिए नियम तय किए हैं। नए पॉलिसी और रिफॉर्म का बड़ा फायदा L&T जैसी कंपनियों को होगा।

    JEFFERIES ON ZOMATO

    जेफरीज ने जोमैटो पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 100 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि 85% से अधिक ईएसओपी की लागत आईपीओ से पहले संस्थापक सीईओ को एकमुश्त बड़े अनुदान के कारण सामने आई है। जबकि किसी और ईएसओपी के लिए 75% से अधिक शेयरधारक की मंजूरी जरूरी होगी।

    (डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।