Credit Cards

Stocks To Buy: फिर दौड़ेंगे ये 7 PSU स्टॉक्स, अगले एक साल में दे सकते हैं 44% तक रिटर्न

PSU Stocks To Buy: क्या पब्लिक सेक्टर कंपनियों (PSU) में निवेश का सही समय आ गया है? शेयर बाजार में आई हालिया गिरावट के बाद, ब्रोकरेज फर्म JM Financial के एनालिस्ट राहुल शर्मा का कहना है कि PSU स्टॉक्स ने अपना निचला स्तर छू लिया है और अब इन स्तरों पर निवेशकों के लिए एक शानदार रिस्क-रिवॉर्ड अवसर बन रहा है

अपडेटेड Mar 19, 2025 पर 9:43 AM
Story continues below Advertisement
PSU Stocks To Buy: ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल ने REC के शेयर को 600 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है

PSU Stocks To Buy: क्या पब्लिक सेक्टर कंपनियों (PSU) में निवेश का सही समय आ गया है? शेयर बाजार में आई हालिया गिरावट के बाद, ब्रोकरेज फर्म JM Financial के एनालिस्ट राहुल शर्मा का कहना है कि PSU स्टॉक्स ने अपना निचला स्तर छू लिया है और अब इन स्तरों पर निवेशकों के लिए एक शानदार रिस्क-रिवॉर्ड अवसर बन रहा है। उन्होंने ऐसे 7 PSU स्टॉक्स की लिस्ट बताई है, जो अगले 12 महीने में निवेशकों को 44 फीसदी तक की कमाई करा सकते हैं।

1. रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन (REC)

फिलहाल यह शेयर 418 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है। JM फाइनेंशियल ने इसे 600 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो इसमें मौजूदा स्तर से करीब 44 फीसदी तक की तेजी का अनुमान दिखाता है। स्टॉक मंगलवार को 1.88% की बढ़त के साथ ₹420.65 पर बंद हुआ। 2025 में अब तक यह 17% गिर चुका है।

2. पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC)


इस सरकारी कंपनी के शेयर अभी 397 पर कारोबार कर रहे हैं और इसके लिए टारगेट 525 रुपये का दिया गया है। यह इस शेयर में मौजूदा स्तर से 32 फीसदी तेजी की संभावना है। मंगलवार को शेयर 2.64% चढ़कर ₹400 पर बंद हुआ। इस साल अब तक 11% गिरा है।

3. ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC)

ब्रोकरेज ने इस शेयर को 231 रुपये के भाव पर कवर करना शुरू किया है और इसके लिए टारगेट प्राइस 300 रुपये का तय किया है। यह इस शेयर में मौजूदा स्तर से करीब 30 फीसदी तेजी का अनुमान है। मंगलवार को स्टॉक 1.20% चढ़कर ₹232.49 पर बंद हुआ। 2025 में अब तक 2% की गिरावट देखी गई है।

4. एनटीपीसी (NTPC)

ब्रोकरेज ने इस शेयर को 336.6 रुपये के भाव पर कवर करना शुरू किया है और इसके लिए टारगेट प्राइस 440 रुपये का तय किया है। यह मौजूदा स्तर से इसमें 31 फीसदी की बढ़त का अनुमान है। मंगलवार को शेयर 1.75% बढ़कर ₹337.40 पर बंद हुआ। स्टॉक इस साल स्थिर बना हुआ है।

5. कोल इंडिया (Coal India)

ब्रोकरेज ने इस शेयर को 388.65 रुपये के भाव पर कवर करना शुरू किया है और इसके लिए टारगेट प्राइस 475 रुपये का तय किया है। यह इस शेयर में मौजूदा स्तर से 22 फीसदी उछाल की संभावना है। मंगलवार को स्टॉक 0.79% की बढ़त के साथ ₹388.80 पर बंद हुआ। यह स्टॉक 2025 में स्थिर रहा है।

6. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL)

ब्रोकरेज ने इस शेयर को 3,571 रुपये के भाव पर कवर करना शुरू किया है और इसके लिए टारगेट प्राइस 4600 रुपये का तय किया है। यह इसमें मौजूदा स्तर से करीब 29 फीसदी तक की तेजी का अनुमान दिखाता है। स्टॉक मंगलवार को 4.25% उछलकर ₹3,586 पर बंद हुआ। 2025 में अब तक 14% गिर चुका है।

7. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL)

ब्रोकरेज ने इस शेयर को 282.7 रुपये के भाव पर कवर करना शुरू किया है और इसके लिए टारगेट प्राइस 340 रुपये का तय किया है। यह इस शेयर में मौजूदा स्तर से करीब 20 फीसदी तेजी का अनुमान है। मंगलवार को स्टॉक 2.03% चढ़कर ₹285.60 पर बंद हुआ। इस साल अब तक 3% गिरा है।

यह भी पढ़ें- Vodafone Idea ने भी शुरू की स्टारलिंक से बातचीत, ये है कंपनी की स्ट्रैटेजी

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।