ULTRATECH CEMENT का Q2 मुनाफा घटा, लेकिन ब्रोकरेजेज ने स्टॉक पर लगाया तेजी का दांव

ULTRATECH CEMENT पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट राय देते हुए इसका टारगेट 13620 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक Q2 EBITDA अनुमान से कम था। मांग में बढ़ोतरी और सीमेंट की कीमत में विस्तार से अगले कुछ वर्षों में आय में बढ़ोतरी होगी। लागत-सुधार योजनाएं अगले कुछ वर्षों में अर्निंग कंपाउंडिंग को मजबूत करेंगी

अपडेटेड Oct 22, 2024 पर 11:26 AM
Story continues below Advertisement
UltraTech Cement पर नोमुरा ने खरीदारी की राय दी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 12350 रुपये तय किया है

ULTRATECH CEMENT shares price : अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) का दूसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 36 प्रतिशत घट गया। ऐसा मॉनसून के चलते मांग में कमी और बड़े प्रोजेक्ट्स में देरी के चलते हुआ। कंपनी का शुद्ध मुनाफा घटकर 820 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1280 करोड़ रुपये था। यह एनालिस्ट्स के अनुमानों से भी कम है। सीमेंट कंपनी का रेवेन्यू भी सितंबर तिमाही में 2.3 प्रतिशत घटकर 15,635 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 16,012 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्मों ने स्टॉक पर मिली-जुली राय दी है। नोमुरा ने बुलिश राय के साथ इस का टारगेट 12,350 रुपये तय किया है।

BROKERAGES ON ULTRATECH CEMENT

MORGAN STANLEY On UltraTech Cement

मॉर्गन स्टैनली ने अल्ट्राटेक सीमेंट पर ओवरवेट राय देते हुए इसका टारगेट 13620 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q2 EBITDA अनुमान से कम था। लेकिन नतीजों में डाउनग्रेड साइकल आखिरी पड़ाव पर है। मांग में बढ़ोतरी और सीमेंट की कीमत में विस्तार से अगले कुछ वर्षों में आय में बढ़ोतरी होगी। लागत-सुधार योजनाएं अगले कुछ वर्षों में अर्निंग कंपाउंडिंग को मजबूत करेंगी।


Hyundai Motor की लिस्टिंग वाले दिन ब्रोकरेज हुए बुलिश, नोमुरा ने दिया 2472 रुपये का टारगेट

CLSA On UltraTech Cement

सीएलएसए ने अल्ट्राटेक पर होल्ड रेटिंग दी है। इसका टारगेट 11500 रुपये तय किया है। सीएलएसए के मुताबिक मल्टी क्वार्टर लो प्रॉफिब्लिटी के कारण दूसरी तिमाही के EBITDA में गिरावट आई। दूसरी तिमाही के नतीजे बेहतर दूसरी छमाही का संकेत दे रहे हैं। इंडस्ट्री की मांग में डबल डिजिट ग्रोथ की संभावना है। कंपनी द्वारा मजबूत क्षमता वृद्धि पाइपलाइन से इंडस्ट्री में वॉल्यूम ग्रोथ होने की संभावना है। इसके बावजूद इसमें नकारात्मक जोखिम भी दिख रहा है।

Nomura On UltraTech Cement

नोमुरा ने स्टॉक पर खरीदारी की राय देते हुए इसका टारगेट 12350 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q2 मार्जिन में यहां से आगे सुधार की संभावना है। कम बिजली और ईंधन लागत/टन के कारण Q2 EBITDA/टन बढ़ने की संभावना है। दूसरी तिमाही में अपेक्षा से अधिक कर्मचारी लागत/टन से EBITDA/टन का प्रदर्शन प्रभावित हुआ है। कंपनी क्षमता विस्तार और लागत-कटौती लक्ष्य हासिल करने की राह पर है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।