Credit Cards

Brokerage call : पावर यूटिलिटीज पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश, 4% तक भागे टाटा पावर और JSW एनर्जी के शेयर

Power stocks : टाटा पावर पर नोमुरा का कहना है कि वित्त वर्ष 2024-27 के दौरान कंपनी में 16 फीसदी का मजबूत EBITDA CAGR संभव है। नोमुरा JSW एनर्जी पर भी बुलिश है। ब्रोकरेज का कहना है कि स्टॉक में FY2024-27 के दौरान सालाना 38 फीसदी EBITDA ग्रोथ संभव है

अपडेटेड Oct 08, 2024 पर 11:54 AM
Story continues below Advertisement
ब्रोकरेज केबल और वायर बनाने वाली कंपनियों पर भी बुलिश हैं। HSBC का कहना है कि सभी सेगमेंटों में अच्छी ग्रोथ के साथ सीएंडडब्ल्यू की मांग मजबूत बनी हुई है

Brokerage call : पावर यूटिलिटीज पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश नजर आ रहे हैं। टाटा पावर और JSW एनर्जी पर नोमुरा ने पॉजिटिव राय जाहिर की है। टाटा पावर पर नोमुरा का कहना है कि वित्त वर्ष 2024-27 के दौरान कंपनी में 16 फीसदी का मजबूत EBITDA CAGR संभव है। RE क्षमता में दोगुना बढ़ोतरी से EBITDA ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा। सोलर EPC ऑर्डरबुक की मजबूत डिलीवरी से भी EBITDA को सपोर्ट मिलेगा। इस स्टॉक पर नोमुरा बुलिश है। इसके अलावा शेयर खान भी इस स्टॉक पर बुलिश है। 26 सितंबर को जारी अपनी रिपोर्ट में शेयरखान ने भी इस स्टॉक में 540 रुपए के लक्ष्य के लिए खारीदार की सलाह दी है।

टाटा पावर की चाल पर नजर डालें तो ये स्टॉक फिलहाल 18.20 रुपए यानी 4.12 फीसदी की तेजी के साथ 460 रुपए का आसपास दिख रहा है। स्टॉक का ट्रेंडिंग वॉल्यूम 10,480,901 शेयर के आसपास दिख रहा है। ये स्टॉक 1 हफ्ते में 4.57 फीसदी टूटा है। लेकिन 1 महीने में 10 फीसदी और 1 साल में 77.50 फीसदी भागा है। वहीं, 3 साल में इसने 160 फीसदी रिटर्न दिया है।

JSW एनर्जी पर नोमुरा


नोमुरा JSW एनर्जी पर भी बुलिश है। ब्रोकरेज का कहना है कि स्टॉक में FY2024-27 के दौरान सालाना 38 फीसदी EBITDA ग्रोथ संभव है। ऑपरेशनल क्षमता में दोगुना बढ़ोतरी से EBITDA को सपोर्ट मिलेगा। पूरे एनर्जी वैल्यू चेन में अच्छे निवेश मौके दिख रहे हैं। भारत में FY2024-30 की अवधि में एनर्जी डिमांड सालाना आधार पर 7% बढ़ सकती है। कंपनी को डाटा सेंटर और EV स्पेस से भी फायदा होगा। नोमुरा ने JSW एनर्जी में खरीदारी की सलाह देते हुए 885 रुपए का लक्ष्य दिया है।

JSW एनर्जी भी जोश में दिख रहा है। फिलहाल एनएसई पर ये शेयर 23.45 रुपए यानी 3.48 फीसदी की तेजी के साथ 695 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 1,323,958 शेयर के आसपास है। ये स्टॉक 1 हफ्ते में 4.15 फीसदी टूटा है। वहीं 1 महीने में 2.26 फीसदी गिरा है। जबकि 1 साल में यह 65.10 फीसदी भागा है। वहीं, 3 साल में इसने 82 फीसदी रिटर्न दिया है।

कल भी बैंकेक्स ऑप्शंस में हुआ बड़ा खेल, बड़े विदेशी हेज फंड छोटे ट्रेडर्स को बना रहे शिकार

वायर बनाने वाली कंपनियों पर भी बुलिश नजरिया

इसके अलावा ब्रोकरेज केबल और वायर बनाने वाली कंपनियों पर भी बुलिश हैं। HSBC का कहना है कि सभी सेगमेंटों में अच्छी ग्रोथ के साथ सीएंडडब्ल्यू की मांग मजबूत बनी हुई है। हाई बेस और तांबे का भाव में उतार-चढ़ाव पॉलीकैब और आर आर काबेल के एबिटडा मार्जिन पर असर डालेगी। HSBC ने पॉलीकैब में 7800 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने, KEI इंडस्ट्रीज को 4350 रुपए के लक्ष्य के लिए होल्ड करने और RR काबेल को भी 1900 रुपए के लक्ष्य के लिए होल्ड करने की सलाह दी है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।