कल भी बैंकेक्स में एक बड़ा खेल हुआ। अच्छी बात ये है कि सेबी ने वीकली एक्सपायरी पर लगाम लगा दी है। पिछले कुछ समय से हेज फंड्स वीकली एक्सपायरी का जमकर फायदा उठा रहे हैं। कल भी बैंकेक्स ऑप्शंस में बड़ा खेल हुआ। कल 9 मिनट में बैंकेक्स ऑप्शंस में बड़ा खेल हुआ। कल इसमें 2:41 से 2:50 के बीच तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कैश में खरीदारी से बैंकेक्स ऑप्शंस में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। 2:41 बजे से ICICI, HDFC, एक्सिस, कोटक और SBI में एक साथ खरीदारी शुरू हुई। 2:50 से एक साथ पांचों दिग्गज बैंक टूटना शुरू हुए। सिर्फ 9 मिनट में करीब 5000 करोड़ रुपए की कैश में खरीदारी हुई। पूरे दिन में बैंकेक्स कॉल में करीब 10,000 करोड़ रुपए के सौदे हुए। पूरे दिन में बैंकेक्स पुट में करीब 7,000 करोड़ रुपए के सौदे हुए। 2:41 से 2:50 बजें के बीच सबसे ज्यादा वॉल्यूम रहा।
